Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने किए भगवान शिव के दर्शन, केदारनाथ का वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 12:46 AM (IST)

    सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फिर एक बार अपनी धार्मिक यात्रा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह केदारनाथ के अपने अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो देख फैंस भी इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।

    Hero Image
    सारा अली खान का वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को लाइमलाइट कैसे बटोरनी है यह उन्हें बहुत अच्छे से पता है। बता दें कि सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कई बार वह अपनी धार्मिक यात्राओं की झलक फैंस को दिखाती हैं, तो कभी विदेश टूर की। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ यात्रा का वीडियो शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Durga Puja: रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ मनाया अष्टमी का त्योहार, सारा अली खान भी पूजा में हुईं शामिल

    सारा अली खान ने बताया यात्रा का अनुभव

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए केदारनाथ के वीडियो में सारा अली खान ने अपनी यात्रा का अनुभव सबके साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वह केदारनाथ के एक कोने से दूसरे कोने तक जाती हुई नजर आ रही हैं। वह एक स्थानीय जगह पर साग काटती हुईं, एक शिविर में रहते हुए, बहते पानी से अपना चेहरा धोते हुए और धूप में सोते हुए दिखाई दे रही हैं। सारा का यह पूरा वीडियो एक पॉजिटिव वाइब दे रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'काफिराना' बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत

    केदारनाथ से सारा अली खान का गहरा लगाव है, क्योंकि यहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी की है। सारा का वीडियो देखने के बाद फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ईस्ट हो या वेस्ट सारा बेस्ट है'। एक अन्य ने लिखा 'यह गाना मुझे हमेशा फिल्म के उनके और सुशांत के सीन की याद दिलाता है'। एक और अन्य ने लिखा 'वाह दीदी सुशांत सर की याद दिला दी'।

    सारा अली खान का वर्क फ्रंट

    सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही अनुराग बसु की एंथोलॉजी एक्शन फिल्म मेट्रो... इन दिनों में नजर आएंगी। इसके अलावा सारा बायोपिक वेब सीरीज 'ऐ वतन मेरे वतन' में फ्रीडम फाइटर ऊषा मेहता का किरदार भी निभाने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ Sara Ali Khan ने सड़क किनारे दुकान में बनाई मैगी, थ्रोबैक वीडियो देख सादगी कायल हुए लोग