Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ Sara Ali Khan ने सड़क किनारे दुकान में बनाई मैगी, थ्रोबैक वीडियो देख सादगी कायल हुए लोग

    Updated: Mon, 09 Oct 2023 10:01 AM (IST)

    Sara Ali Khan पटौदी खानदान की पोती सारा अली खान फिल्मों में कमाल की एक्टिंग कर लोगों का दिल पहले ही जीत चुकी हैं। शाही लाइफस्टाइल जीने वाली सारा चकाचौंध से अलग सादगी भरा जीवन भी जीने में भी यकीन रखती हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें सारा मस्ती करती देखी जा सकती हैं।

    Hero Image
    File Photo of Sara Ali Khan. Photo Credit: Instagram

    एंरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बिजी शेड्यूल से हटकर अक्सर कुछ अलग करती नजर आती हैं। बाकी स्टार किड्स की तुलना में सारा को अक्सर स्थानीय लोगों और बच्चों संग मौज मस्ती करते देखा गया है। हाल ही में सारा, पेरिस गई थीं वेकेशन मनाने। एक्ट्रेस ने वहां से कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इस बीच एक्ट्रेस का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जब सारा लाहौर गई हुई थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर में सारा ने बिताई आम जिंदगी

    सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा ज सकता है कि लाहौर में वो प्रकृति का लुत्फ उठा रही हैं। इंस्टैंट बॉलीवुड की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में सारा कहती हैं, ''नमस्ते दर्शकों, वेलकम टू लाहौर।'' इसके बाद सड़क किनारे दुकान लगाए उन्हें मसाला मैगी बनाते देखा जा सकता है। सारा आम जिंदगी से जुड़ी इन छोटी-छोटी चीजों को एंजॉय करती देखी जा सकती हैं। उनकी मौज मस्ती को देख कहीं से नहीं लग रहा कि वह शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    सिर्फ इतना ही नहीं, सारा ने रोटी भी सेंकी और खूब सारा खाना भी खाया। मस्ती में डूबी सारा अली खान फैंस को नसीहत देती हैं कि इतना सारा खान खाकर कहीं न जाएं।

    फैंस को भा गई सादगी

    सारा का पुराना वीडियो देख फैंस ने एक बार फिर उनकी तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आप बिलकुल अपनी मम्मी जैसी हो...आपका नेचर भी आपकी मम्मी जैसा है।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सैफ अली खान ने कितनी अच्छी अपब्रिंगिंग दी है।'' एक ने कहा, 'सारा में नहीं है एटीट्यूड।'

    सारा अली अखान फिल्में

    इस गॉर्जियस एक्ट्रेस की इसी साल जून में 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रास उम्मीद से अच्छा रहा। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में 'बड़े मियां छोटे मियां' का सीक्वल शामिल है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार उनके को-स्टार होंगे।