Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan के घर गणपति सेलिब्रेशन में बनठन कर पहुंची सारा अली खान, रवीना टंडन की बेटी राशा भी हुईं शामिल

    Sara Ali Khan- Rasha Tondon Visited Kartik Aaryan House For Ganpati Celebration कार्तिक आर्यन भी धूम- धाम से गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। एक्टर ने अपने घर पर गणपति लेकर आए हैं और उनकी पूजा- अर्चना कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के दर्शन के लिए कई स्टार्स भी पहुंचे। इनमें उनकी रुमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान का नाम भी शामिल है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 21 Sep 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Sara Ali Khan- Rasha Tondon And Kartik Aaryan Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan- Rasha Tondon Visited Kartik Aaryan House For Ganpati Celebration: बॉलीवुड स्टार्स जमकर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं। किसी ने बप्पा के दर्शन मंदिर जाकर किए, तो किसी ने घर पर उन्हें विराजमान किया। इस लिस्ट में एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर गणपति को बैठाया है। इस सेलिब्रेशन में कई स्टार्स भी शामिल हुआ। कबीर खान, मिनी माथुर, जैकी भगनानी और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारे दर्शन के लिए कार्तिक आर्यन के घर पहुंचे। इनमें उनकी रुमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान भी शामिल रही।

    यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan: गणेश चतुर्थी पर कार्तिक आर्यन ने निभाई परंपरा, पहले दिन लालबाग के दर्शन करने पहुंचे एक्टर

    राशा और सारा पहुंची कार्तिक के घर

    कार्तिक आर्यन के गणपति सेलिब्रेशन में एक और खास मेहमान ने एंट्री की। रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी एक्टर के घर पूजा के लिए पहुंची। राशा टंडन ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पूजा की फोटो शेयर की। इनमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, राशा और मनीष मल्होत्रा कैमरे के लिए पोज करते हुए नजर आ रहा हैं।

    इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

    कार्तिक आर्यन ने भी कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में एक्टर हाथ जोड़कर गणपति के सामने  खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों चंदू चैम्पियन की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे कबीर खान डायरेक्टर कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक के पास हंसल मेहता की कैप्टन अमेरिका और अनुराग बसु की आशिकी 3 भी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    सारा का वर्क फ्रंट

    सारा अली खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ए वतन मेरे वतन में नजर आएंगी। इसके अलावा सारा की झोली में मेट्रो इन दिनों और मर्डर मुबारक भी है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की बहन अर्पिता खान के घर आए बप्पा, मां सुशीला चरक ने आरती के साथ किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

    बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी राशा

    राशा टंडन फिलहाल अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। राशा मां रवीना टंडन बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। राशा अभिषेक कपूर की एक्शन एडवेंचर फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन भी शामिल हैं।