Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan: गणेश चतुर्थी पर कार्तिक आर्यन ने निभाई परंपरा, पहले दिन लालबाग के दर्शन करने पहुंचे एक्टर

    Kartik Aaryan Reached Lalbaug Temple कार्तिक आर्यन ने भले अपने घर पर गणपति को विराजमान न किया हो लेकिन एक्टर हर साल गणेश चतुर्थी पर उनके दर्शन करने मुंबई के लालबाग मंदिर जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी इस परंपरा को पूरा किया। पिंक कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहने कार्तिक लालबाग मंदिर में बप्पा के दर्शन करते हुए नजर आए।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 19 Sep 2023 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    Kartik Aaryan Reached Lalbaug Temple, Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan Reached Lalbaug Temple: कार्तिक आर्यन के लिए बीता साल बेहद खास रहा। एक्टर की फिल्मों ने छप्परफाड़ कमाई की। कार्तिक आर्यन अभी भी लगातार अपने नए- नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस बीच एक्टर गणेश चतुर्थी पर बप्पा से मिलने उनके दरबार में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन हर साल गणेश चतुर्थी पर गणपति के दर्शन करने मुंबई के लालबाग मंदिर जाते हैं। एक्टर सालों से इस परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं। इस बार भी गणेश चतुर्थी के पहले दिन कार्तिक आर्यन बप्पा से मिलने लालबाग मंदिर पहुंचे। जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan की बहन अर्पिता खान के घर आए बप्पा, मां सुशीला चरक ने आरती के साथ किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

    सिंपल लुक में पहुंचे एक्टर

    कार्तिक आर्यन के लुक की बात करें तो एक्टर पिंक कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहने हुए नजर आए। हाथों को जोड़े कार्तिक भगवान के घर में दर्शन के लिए पहुंचे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट

    कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में दिखाई दिए थे। इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी और दर्शकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी था। बीते साल एक्टर ने फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर चर्चा बटोरी थी। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी

    यह भी पढ़ें- Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की एंट्री, करीना-दीपिका से नहीं कम

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    कार्तिक की आने वाली फिल्म

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट चंदू चैम्पियन पर काम कर रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने सेट से अपनी तस्वीर शेयर करके अपडेट दी थी कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    चंदू चैंपियन के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। नाडियाडवाला प्रोडक्शन के साथ ये कार्तिक का दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले आई उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को भी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। चंदू चैंपियन 14 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।