उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: टिकट बंटते ही उभरा पार्टी में असंतोष
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सोमवार शाम भाजपा की ओर से 70 में से 64 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी में बगावती तेवर दिखने लगे हैं।
देहरादून, [दिनेश कुकरेती]: लंबे इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार शाम भाजपा की ओर से 70 में से 64 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी में बगावती तेवर दिखने लगे हैं। प्रारंभिक स्थिति में लगभग एक तिहाई सीटों पर असंतोष के सुर उभरते दिख रहे हैं। एक दर्जन से अधिक सीटों पर दावेदारों ने पार्टी निर्णय के खिलाफ निर्दल ही मैदान में उतरने की चेतावनी भी दे दी है।
इनमें वो सीटें भी शामिल शामिल हैं, जहां सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए। कुछ ऐसी सीटों पर भी असंतोष है, जहां मजबूर दावेदारों को दरकिनार कर दिया गया। सबसे ज्यादा पेचीदा स्थिति टिहरी जिले में है, जहां छह में से चार सीटों पर इस तरह के हालात बनते दिख रहे हैं। पौड़ी व टिहरी में कुछ सीटों पर असंतुष्ट दावेदारों ने मंगलवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः बोले सीएम, पहाड़ी मंडुवा हूं; जितना चूटोगे उतना निखरुंगा
भाजपा में टिकट वितरण के बाद जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही थी, वैसी ही तस्वीर सामने है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं मंडल में आधा दर्जन से अधिक सीटों के दावेदार तीखे तेवर अपनाए हुए हैं। कुल मिलाकर दोनों मंडल की एक दर्जन से अधिक सीटों पर तो बगावती सुर सुनाई पड़ रहे हैं। इन सीटों पर अधिकांश दावेदार तो मैदान में उतरने का एलान तक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन 2017: दुर्गम इलाकों के लिए एयर एंबुलेंस
कुछेक सीटों पर दावेदार पार्टी निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ सामूहिक इस्तीफे तक की चेतावनी दे रहे हैं। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई स्थानों पर सोमवार शाम प्रदर्शन भी हुए। यह स्थिति आने वाले दिनों में भाजपा के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: चार के टिकट काट भाजपा ने किए 64 प्रत्याशी घोषित
इन सीटों पर असंतोष के सुर
पौड़ी : कोटद्वार, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल
चमोली : कर्णप्रयाग
टिहरी : नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, देवप्रयाग, धनोल्टी
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ, रुद्रप्रयाग
उत्तरकाशी : गंगोत्री, यमुनोत्री, पुरोला
हरिद्वार : रुड़की, कलियर
देहरादून : डोईवाला, मसूरी
पिथौरागढ़ : धारचूला
बागेश्वर : बागेश्वर
नैनीताल : नैनीताल
अल्मोड़ा : जागेश्वर, सोमेश्वर
रानीखेत : रानीखेत
ऊधमसिंहनगर : बाजपुर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: शिवपाल ने 26 सपा उम्मीदवार किए घोषित
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन 2017: जी का जंजाल बना सोशल मीडिया का जाल
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।