उत्तराखंड चुनावः छिटपुट झड़पों के बाद नियंत्रित हुई स्थिति
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान के दौरान कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। हल्द्वानी और हरिद्वार में छिटपुट झड़पों के बाद स्थित नियंत्रित कर दी गई।
देहरादून, [जेएनएन]: विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। हल्द्वानी और हरिद्वार में छिटपुट झड़पों के बाद स्थित नियंत्रित कर दी गई।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए हल्द्वानी के बनभूलपुरा जीजीआइसी में बने बूथ पर सपा समर्थक के पार्टी के चुनाव चिह्न वाली टोपी पहनकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने पर हंगामा हो गया।
यह भी पढ़ें: विधानसभा इलेक्शनः विदा होने से पहले दुल्हन, कहीं बरात से पहले दूल्हे ने किया मतदान
पुलिस ने समर्थक को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान समर्थक की पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई। वहीं, आइटीआइ में बने बूथ नंबर चार में मतदान करने आए लोगों को वोटर पर्ची पर मतदान न करने देने पर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान
इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप कर पर्ची से वोट डलवाने की इजाजत दी। गांधी प्राइमरी स्कूल के बूथ पर हंगामे की सूचना के बाद एसपी सिटी यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे। फिलहाल बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया है। बूथ के आसपास बेवजह खड़ी भीड़ को हटाया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बोले बाबा रामदेव, मताधिकार का पालन हो अनिवार्य
साड़ी बांटने की सूचना पर हंगामा
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हार गढा मे साड़ी बांटने की सूचना पर हंगामा हो गया। हंगामा होने पर साड़ी बांटने वाले फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुम्हार गढा चोक से सफेद कट्टा बरामद किया। इससे बारह साड़ी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता
कनखल थाने के एसओ नत्थी लाल ने बताया कि घटनास्थल पर आसपास के लोगो ने एक किशोर का नाम लिया। उसे पूछताछ को बुलाया गया है। इस किशोर ने साड़ी बांटने से इन्कार कर दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे पर मारपीट का आरोप
रुद्रपुर में आवास विकास के एक बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे पर पूर्व सभासद शीला की पोती सौम्या से मारपीट का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने हंगामा किया। आरोप है कि सौम्या को महिलाओं से बात करते वक्त आरोपी ने लात मार कर गिरा दिया।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
देहरादून में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
देहरादून में राजपुर रोड पर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के मतदान का समय पूरा होने के बाद सीएनआई बॉयज मतदान केंद्र के अंदर जाने पर भाजपाइयों ने हंगामा किया। इस दौरान गेट के बाहर प्रदर्शन किया गया और राजकुमार को बाहर निकलने की मांग पर कार्यकर्ता अड़ गए।
भाजपा समर्थकों के विरोध के कुछ देर बाद राजकुमार बाहर निकले। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। राजकुमार के निकलते ही भाजपा प्रत्याशी खजान दास भी वहां पहुंच गए। इस पर समर्थक उनको अंदर भेजने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने किसी को भी अंदर जाने से रोक दिया। इसे लेकर समर्थक गेट के बाहर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।