Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव: कैप्टन से ज्यादा ब्रह्म मोहिंदरा व धर्मसोत ने खर्चे नोट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 02:51 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा चुनाव में चुनाव खर्च के मामले में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को कई कांग्रेस उम्‍मीदवारों ने मात दी है। इसमें साधु सिंह धर्मसोत और ब्रह्म मोहिंदरा भी शामिल हैं।

    पंजाब विधानसभा चुनाव: कैप्टन से ज्यादा ब्रह्म मोहिंदरा व धर्मसोत ने खर्चे नोट

    पटियाला, [पंकज राय]। पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान खर्च करने में कांग्रेस के कई विधायक उनसे आगे रहे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक नाभा के कांग्रेस प्रत्याशी साधु सिंह धर्मसोत व पटियाला देहाती से कांग्रेस के ही उम्मीदवार ब्रह्म मोहिंदरा ने चुनाव में कैप्टन से डेढ़ से तीन लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कांग्रेस के धर्मसोत जिले के आठ हलकों के 98 प्रत्याशियों में सर्वाधिक धनराशि खर्च करने वाले प्रत्याशी में शुमार हो चुके हैं। धर्मसोत ने 16,52,343 रुपये के खर्च का ब्योरा दिया है। सनौर से अकाली प्रत्याशी सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के बेटे हरिंदरपाल चंदूमाजरा 15,91,435 रुपये खर्च कर दूसरे स्थान पर है।

    आम आदमी होने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव में खर्चे करने में कई कांग्रेस व अकाली दल प्रत्याशी से आगे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के गुरदेव सिंह मान व करनवीर सिंह टिवाणा 13 लाख से अधिक खर्च कर आप की सूची में सबसे आगे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाब इलेक्शन: भाजपा की रिपोर्ट में 12 सीटों पर जीत का दावा, सात पर टक्कर

    हाई प्रोफाइल पटियाला शहरी सीट में नोट खर्च करने का ग्राफ कम ही रहा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 13,36,304 रुपये तो अकाली दल के जनरल जेजे सिंह ने 8,10,108 रुपये तथा आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह ने 9,49,216 रुपये खर्च किए हैं। सभी आठ हलकों में का हिसाब देखा जाए तो औसतन कांग्रेस उम्मीदवार सबसे आगे रहे हैं, लेकिन नाभा में धर्मसोत के मुकाबले अकाली दल के कबीर दास भी ज्यादा पीछे नहीं रहे। कबीर दास ने भी 15,18,676 रुपये खर्च कर दिए।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव: चर्चित 15 सीटों पर गिरा मतदान प्रतिशत

    नाभा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी साधु सिंह धर्मसोत ने सर्वाधिक खर्चे 16.52 लाख रुपये खर्च किए। आठ हलकोंमें नाभा और पटियाला देहाती हलके के चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा राशि खर्च की गई है। इन दोनों हलकों में कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी खर्चे के आंकड़े में आसपास ही रहे हैं। वैसे सुरक्षित सीट होने के बावजूद नाभा में तीनों मुख्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार के खर्चे में कई को पीछे छोड़ दिया है।

    आयोग को दिए गए हिसाब में सभी मुख्य दलों के प्रत्याशी के खाते दुरुस्त हैं। जिले भर के मुख्य दलों सहित तमाम छोटे राजनीतिक दल व आजाद प्रत्याशियों में से कोई भी आयोग द्वारा 28 लाख रुपये की निर्धारित सीमा के करीब 60 फीसद के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है।

    पंजाब चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें