Madhya Pradesh: निराश्रित महिलाओं को मुफ्त प्लाट देगी शिवराज सरकार, बड़नगर में बनेगा मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बहनों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया है मैं वचन देता हूं कि बहनों की जिंदगी में कोई कांटे नहीं रहने दूंगा। कई जगह मेरी बहनों ने आरती उताई है। ऐसे में मैं बहनों की जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।

उज्जैन, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम आवास योजना से वंचित निराश्रित महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना का फायदा दिलाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन नहीं होने पर मुफ्त प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
CM शिवराज ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश में आज बहनें सशक्त और समृद्ध हैं तथा स्वाभिमान से जीवन जी रही हैं। जनकल्याण की अनेक योजनाओं से बहनों के जीवन में खुशियों का उजियारा आया है। आज बड़नगर, जिला उज्जैन में आयोजित 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में सहभागिता कर बहनों से संवाद किया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा,
आज बहनों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया है, मैं वचन देता हूं कि बहनों की जिंदगी में कोई कांटे नहीं रहने दूंगा। कई जगह मेरी बहनों ने आरती उताई है। ऐसे में मैं बहनों की जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।

बड़नगर में बनेगा मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम
उन्होंने कहा कि बड़नगर के बचे हुए गांवों को भी नर्मदा लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही बड़नगर शहर के लिए मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम 20 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही स्वीमिंग पुल का भी निर्माण कराया जाएगा।
लाड़ली बहनों को हर माह मिलेंगे 1250 रुपये
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सावन से 3 दिन पहले मैंने 250 रुपये खाते में डाले थे। अब 10 सितंबर को एक हजार रुपये और डालूंगा। साथ ही अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये दिए जाएंगे। पैसों का इंतजाम होने पर 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये दिये जाएंगे। इसी प्रकार बहनों, तुम्हारा भाई यहीं नहीं रुकेगा, धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 दूंगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।