Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को रांची में करेंगे रोड शो

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 10:31 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2019. एयरपोर्ट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू होगा जो बिरसा चौक तक चलेगा। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 2 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को रांची में करेंगे रोड शो

    रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - देश भर में सघन चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को रांची में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को रात आठ बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य-संगीत से किया जाएगा। एयरपोर्ट से ही उनका रोड शो शुरू होगा जो बिरसा चौक तक जाएगा।

    इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री अगले दिन यानी 24 अप्रैल को लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले लोहरदगा में उनका कार्यक्रम दोपहर एक बजे निर्धारित था। अब इसे संशोधित कर सुबह 11 बजे कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे। 

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 23 अप्रैल को ओडिशा में होंगे। पीएम मोदी केंद्रपाड़ा एवं बालेश्वर में भाजपा के विजय संकल्प समावेश को संबोधित करेंगे। भाजपा के राज्य प्रवक्ता गोलक महापात्र ने बताया कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा बालेश्वर जिला अंतर्गत बस्ता विधानसभा क्षेत्र के बहर्दा के नाबार्ड मैदान में रखी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के बालेश्वर आने को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

    अमित शाह 27 को चतरा में
    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 अप्रैल को चतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 या 26 अप्रैल को पलामू और चौपारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अभी उनके कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो पाई है।

    चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें