Move to Jagran APP

PM Modi in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने किया रोडशो, कहा-पूरा ओडिशा डबल इंजन मांग रहा

PM Narendra Modi in Bhubaneswar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर में रोडशो किया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 05:50 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 07:12 AM (IST)
PM Modi in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने किया रोडशो, कहा-पूरा ओडिशा डबल इंजन मांग रहा

भुवनेश्वर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर में रोडशो किया। रोडशो के बाद सभास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा ओडिशा डबल इंजन मांग रहा है। इससे पहले भुवनेश्वर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री को देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राजधानी मोदी-मोदी के नारे से गूंजती रही। एक तरफ जहां लोगों से एयरपोर्ट से बरमुंडा सभास्थल तक मार्ग लोगों से सटा रहा, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न इमारतों पर खड़े होकर लोग मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। रोड शो में प्रधानमंत्री पर लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं। 

loksabha election banner

बरमुंडा सभास्थल में उमड़ा हुजूम।

एयरपोर्ट गोलाई चौक से कैपिटल अस्पताल, ओयूएटी चौक, श्रीपुर चौक, सिटी ओमेंस कॉलेज होते हुए प्रधानमंत्री भुवनेश्वर सभास्थल की तरफ आगे बढ़े। श्रीपुर चौक पार कर मोदी का काफिला सौभाग्य नगर चौक पर पहुंच गया है। रास्ते के एक तरफ प्रधानमंत्री का काफिला चल रहा है तो दूसरी तरफ लोगों का हुजूम पारंपरिक नृत्य गीत करते हुए प्रधानमंत्री के साथ आगे बढ़े। अपने घरों के ऊपर से लोग प्रधानमंत्री के ऊपर फूलों की बारिश की। बरमुंडा मैदान में भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय नेताओं ने भी भाषण दिया। 

ये भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी- भाजपा के पक्ष में लहर देख 'महामिलावटी' साथियों की नींद उड़ी

मोदी को सुनने के लिए पहुंचे लोग।

सभास्थल पर विजय संकल्प सम्मेलन में पुरी, भुवनेश्वर, कटक, जगत सिंह पुर, केंद्रपाड़ा लोकसभा व विधानसभा के उम्मीदवार व उनके समर्थक पहुंचे।

मोदी को सुनने के लिए उमड़ी भारी भीड़।

इससेे पहले मोदी ने अप्रैल 2017 में भुवनेश्वर में रोड शो किया था।

संबलपुर में मोदी बोले, भ्रष्टाचारियों और दलालों से निपटने आया है चौकीदार
संबलपुर के रेमेंड स्थित जलान इस्टेट में भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा में भ्रष्टचारियों व दलालों के चलते केंद्रीय योजनाओं की राशि खर्च नहीं हो पाई है। इनसे निपटने के लिए चौकीदार आया है। भाजपा सत्ता में आई तो केंद्र की राशि सीधे जनता तक पहुंचेगी।

संबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने संबलपुर की आराध्य देवी मां समलेश्वरी व महाप्रभु जगन्नाथ को प्रणाम करने के साथ ही ओडिशा के माटीपुत्रों को नमन किया और बताया कि ओडिशा उनके लिए तीर्थयात्रा के समान है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: हरियाणा को तीन जोन में बांट मोदी-शाह की रैलियां करेगी BJP

उन्होंने भीषण गर्मी में भी उमड़े जनसैलाब के जोश देखते हुए कहा कि इससे विरोधियों का होश उड़ जाएगा। इस चौकीदार के प्रति लोगों के प्रेम व स्नेह को विरोधी समझ नहीं पा रहे हैं। ओडिशा में पहले चरण के मतदान के संकेत से पता चलता है कि इस बार केंद्र में मोदी व ओडिशा में भाजपा को सत्ता में लाना चाहते हैं।

मोदी ने कहा कि देश में साधन और संसाधनों की कमी नहीं है। बावजूद इसके पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और केंद्र से भेजे गई राशि में से 15 फीसद दलालों के तिजोरी में चले गए। ऐसे में स्कूल कालेज नहीं बन पाया। वर्षों से यहां भ्रष्टाचार का यही हाल है। मोदी की सरकार अब पूरे सौ फीसद राशि जनता के विकास में खर्च करने की व्यवस्था की है। लोगों के विश्वास की वजह से भाजपा लोक हित और राष्ट्रहित का कार्य कर सकी है। दिल्ली में पहले मजबूर और भ्रष्ट सरकार थी। यूरिया घोटाला, खनिज और कोयला घोटाला, गरीबों की योजनाओं की राशि हड़पी जाती थी। चौकीदार ऐसे दलालों और भ्रष्टाचारियों से निपटने आया है। चौकीदार के ऐसे प्रहार से विपक्ष असंतुष्ट है और मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहा है।

ओडिशा में क्षेत्रवाद और जाति को लेकर बीजद सरकार के रवैये से ओडिशा का विकास संभव नहीं हो पा रहा है। हीराकूद जैसे बड़े बांध के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार किसानों को उनके उत्पाद का डेढ़ गुणा अधिक देने का निर्णय लिया गया था लेकिन बीजद सरकार के बिचौलियों ने इसे भी हड़प लिया जिस कारण प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पाया है। ओडिशा सरकार को केंद्र की ओर से भेजी गई सूची में सभी किसानों का नाम शामिल नहीं किया गया है। 23 मई के बाद जब केंद्र  एक बार मोदी की सरकार बनेगी तो ओडिशा के किसानों के बैंक खाते में सीधे राशि जमा होगी। इससे किसी दलाल को पंजा मारने का मौका नहीं मिल सकेगा।

विजय संकल्प सभा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नितेश गंगदेव, संबलपुर विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः दिल्ली एवं ओडिशा में बनेगी डबल इंजन वाली सरकारः पीएम मोदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.