Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 :बजरंग बली का नाम लेने पर प्रतिबंध के बाद बजरंग बली की शरण में सीएम योगी आदित्यनाथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2019 09:48 PM (IST)

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह अपने आवास से लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने हनुमान सेतु मंदिर का रुख किया। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 :बजरंग बली का नाम लेने पर प्रतिबंध के बाद बजरंग बली की शरण में सीएम योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में बजरंग बली का नाम लेने के मामले में निर्वाचन आयोग का प्रतिबंध झेलने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब बजरंग बली की शरण में हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकसभा चुनाव में रैली की खातिर बेहद मांग है। अब इनके प्रचार तथा रोड-शो पर तीन दिन प्रतिबंध लगने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ही रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह अपने आवास से लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने हनुमान सेतु मंदिर का रुख किया। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। उनके साथ इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। बजरंग बली कहने पर प्रतिबंध लगा तो सीएम योगी आदित्यनाथ आज बजरंग बली की पूजा करने गए थे। वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और लौट आए।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : योगी, हेमामालिनी और स्मृति ईरानी करेंगी सिंहभूम में प्रचार-प्रसार

    निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई का तोड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने निकाल लिया है।आज उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु पर बजरंग बली के मंदिर में पूजा की। योगी आदित्यनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे और हनुमान चालीसा पढ़े। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। सीएम आज दिन में कई अन्य हनुमान मंदिर में भी जाएंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर आज सुबह छह बजे से 72 घंटों के लिए प्रतिबंध है। यानि दूसरे चरण के लिए होने वाली वोटिंग के दिन तक सीएम योगी बीजेपी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।

    आयोग की ओर से प्रतिबंध के बाद सीएम योगी ने इसकी काट का नया तरीका निकाल लिया है। योगी आज सुबह हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद वह किसी से चर्चा किए बिना वहां से निकल गए। चुनाव आयोग ने योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया है,चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है लेकिन उनके इस प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। ऐसे में वह मंदिर जा सकते हैं। सीएम योगी के मंदिर से जाने के कुछ ही देर बाद लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी इसी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां से वे नामांकन भरने जाएंगे। इसमें योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे। 

    रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे योगी

    मंगलवार को लखनऊ में बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री रामनगरी (अयोध्या) में होंगे। इस दौरान वह रामलला के दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख धर्मस्थलों और मंदिरों में जाएंगे। संत समाज से मुलाकात करने के अलावा बलरामपुर और अयोध्या मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आम चुनाव की घोषणा होने के बाद उनकी अयोध्या की पहली यात्रा होगी।चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है। इस दौरान के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद योगी ने मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के दर पर मत्था टेका। आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। अब बुधवार को वह अयोध्या में होंगे। इसी दिन वह देवी दर्शन के लिए देवीपाटन (बलरामपुर) भी जा सकते हैं। बहुत संभव है कि वह रात्रि विश्राम भी वहीं करें।

    चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें