Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election: इस लोकसभा सीट पर प्रत्‍याशियों से ज्‍यादा अमीर हैं उनकी पत्नियां, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 04:13 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों से ज्यादा उनकी पत्नियां अमीर हैं। गौरतलब है कि प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है उसी से यह जानकारी निकलकर सामने आई है। जानिए इस सीट पर किस प्रत्याशी के पास कितनी है संपत्ति।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा देना अनिवार्य होता है।

    चुनाव डेस्क, जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार से ज्यादा उनकी पत्नी अमीर हैं। माकपा उम्मीदवार देबराज बर्मन की संपत्ति उनकी पत्नी से ज्यादा है। हालांकि, इनके नाम से कोई अचल संपत्ति नहीं है। बैंक जामा के मामले में यह अन्य उम्मीदवारों पर भारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा उम्मीदवार डॉ. जयंत कुमार राय, तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय और माकपा उम्मीदवार देबराज बर्मन यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। सभी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसी में संपत्ति की जानकारी दी गई है।

    भाजपा उम्मीदवार की संपत्ति

    भाजपा उम्मीदवार डॉ. जयंत कुमार राय के हाथ में नकदी 20 हजार रुपये है। उनकी पत्नी के पास भी इतनी ही नगर राशि है। जयंत कुमार राय अचल संपत्ति के भी मालिक हैं। बैंक, बीमा, 80 ग्राम सोना, चार पहिया गाड़ी के अलावा उनके पास कुल 28 लाख 2 हजार 377 रुपये की संपत्ति है।

    उनके मुकाबले उनकी पत्नी के पास 350 ग्राम सोने के गहने हैं। बैंक और बीमा को मिलाकर करीब 26 लाख 56 हजार 974 रुपये की संपत्ति उनके पास है।

    जयंत कुमार राय के पास कृषि भूमि भी है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। पत्नी के पास जमीन और घर मिलाकर 91 लाख रुपये की संपत्ति है। इस तरह से जयंत राय से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं।

    माकपा प्रत्याशी पत्नी से ज्यादा अमीर

    माकपा उम्मीदवार देबराज बर्मन के पास 35 हजार रुपये नकद हैं। उनके पास बैंक, बीमा, बांड और बाइक मिलाकर कुल 43 लाख 9 हजार 348 रुपये की संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकद हैं। उनकी पत्नी श्रीलेखा विष्णु के नाम पर बैंक, बीमा, सोना समेत करीब 23 लाख 20 हजार 768 रुपये की संपत्ति है।

    चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    देबराज के पिता दिनेश चंद्र बर्मन के पास 2 करोड़ 63 लाख 59 हजार 351 रुपये की संपत्ति है। हां देबराज या उनकी पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है। पिता के नाम पर करीब दो करोड़ 60 लाख रुपये की जमीन और मकान है।

    तृणमूल उम्मीदवार के पास सबसे ज्यादा नगदी

    नगदी के मामले में तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय सब पर भारी हैं। उनके पास 1 लाख 20 हजार और पत्नी के पास 45 हजार 160 रुपये नगद है। निर्मल चंद्र राय के पास तीन गाड़ियां भी हैं। इसको तथा बैंक में जमा रकम और बीमा को लेकर उनके पास करीब तीन लाख रुपये हैं।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सियासत में अजब-गजब नजारे; कहीं टिकट कटने पर भी 'संतोष' तो कहीं नाम का एलान होने के बाद कर दी बेवफाई

    वहीं उनकी पत्नी के पस बीमा और 6 लाख 50 हजार रुपये के सोने के आभूषण समेत 26 लाख 96 हजार 286 रुपये की संपत्ति है। अचल संपत्ति की बात करें तो तृणमूल उम्मीदवार के पास 20 लाख की कृषि व गैर कृषि भूमि और पत्नी के नाम जमीन और धूपगुड़ी में घर को मिलाकर करीब 88 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति है।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सांसद बनने की चाह में लड़ा चुनाव; जमानत जब्‍त करा बैठे; अकेले हरियाणा में इतने मुंगेरीलाल