Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव के साथ इन चार राज्यों में होंगे मतदान, 26 विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव
Lok Sabha Election 2024 Dates update: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे, जबकि 4 जून को नतीजों का एलान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 Dates update: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। जबकि चार जून को नतीजे घोषित होंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधासभा चुनाव होने हैं।
Lok Sabha Election 2024 Dates Update;
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर तैयार है। फिर एक बार, मोदी सरकार। पिछले कुछ वर्षों में जिस प्रकार गरीब कल्याण को महत्व दिया गया है, जिस प्रकार महिला आरक्षण दिया गया है। चंद्रयान मिशन से लेकर जी20 तक भारत ने नए आयाम स्थापित किये। उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ठाकुर ने कहा कि जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने का यह मौका है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देश के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने और ऐसे नेतृत्व को वोट देने की अपील की। गृह मंत्री ने हैशटैग फिर एक बार मोदी सरकार के साथ एक्स पर पोस्ट किया, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा की है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए चुनाव एक महापर्व है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। हालांकि, इसको तीन या चार चरणों में किया जा सकता था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सात चरणों का मतलब है कि लगभग सभी विकास कार्य रुक जाएंगे और लगभग 70-80 दिनों तक रुकने का मतलब है कि आप कल्पना कर सकते हैं कि देश कैसे प्रगति करेगा। उन्होंने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि सामग्री की आपूर्ति नहीं की जाएगी, बजट खर्च नहीं होगा। इसलिए मेरे हिसाब से ये ठीक नहीं है। चुनाव तीन या चार चरणों के भीतर पूरे हो सकते थे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का एलान कर दिया है। पिछली बार की तुलना में इस बार चुनाव की अवधि जून तक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी थीं, लेकिन कभी कोई चर्चा नहीं हुई। लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा धन-बल है, जिसे हमने चुनावी बांड और घृणास्पद भाषण में देखा है। चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए, चाहे वह पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हो या प्रधानमंत्री, वरिष्ठ विपक्षी नेता या गृह मंत्री।
चुनाव की तारीखों के एलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)- NDA आम चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भी जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे और उस दौरान यहां छह सीटें थीं।
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे। 12 सीटों के लिए पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और 13 सीटों के लिए दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा।
महाराष्ट्र के 48 सीटों पर लोकसभा चुनाव का आयोजन 5 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए होगा। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 8 सीटों के लिए होना है। इसके अलावा, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 11 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं, चौथे चरण का चुनाव 13 मई को 11 सीटों के लिए और पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को 13 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा।
18वीं लोकसभा के लिए बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को बिहार में मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं, जोकि देश में किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा हैं।
पंजाब में सातवें चरण में एक मई को मतदान होगा। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात मई को तीसरे चरण में होगा। वहीं, वोटों की गिनती एक साथ ही चार जून को होगी।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Dates Out: इस दिन होगा गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा।
- पहला चरण- 19 अप्रैल, 3 सीटों पर
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल, 3 सीटों पर
- तीसरा चरण- सात मई, 4 सीटों पर
- चौथा चरण- 13 मई, 8 सीटों पर
- पांचवा चरण- 20 मई, 7 सीटों पर
- छठा चरण- 25 मई, 8 सीटों पर
- सातवां चरण- एक जून, 9 सीटों पर
छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि चार जून को नतीजे सामने आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 26 मई को छठे चरण में सभी सीटों पर मतदान होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे और चार जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राज्य में शुरुआती चार चरणों में चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कितने चरण में होगा मतदान
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 मई को छठा चरण और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। जबकि 4 जून को नतीजों का एलान होगा।

चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There is no place for bloodbath and violence in the elections...From wherever we will receive the information of violence, we will take action against them..." pic.twitter.com/xu1z7FRb0l
— ANI (@ANI) March 16, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।
85 साल से ज्यादा से मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। नॉमिनेशन से पहले चुनाव आयोग बुजुर्गों के लिए फॉर्म मुहैया कराएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं, जबकि 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं। साथ ही देश में 82 लाख से अधिक बुजुर्ग वोटर हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।
राजीव कुमार ने बताया कि देश में पहली बार 1.82 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम लोकसभा इलेक्शन के लिए तैयार है। भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है।
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने आवास से रवाना हो गए।
#WATCH | Delhi: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar leaves from his residence, ahead of the announcement of the schedule for the general elections. pic.twitter.com/PRK6P9WjPL
— ANI (@ANI) March 16, 2024
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी को चुनावी बॉन्ड देने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया गया। वह साफ तौर पर भ्रष्टाचार है। आने वाले दिनों में देश को इसके बारे में और पता चलेगा, हम चुनाव के लिए तैयार हैं।
लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ ही देर में तारीखों का एलान किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी।
भारतीय चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।
#WATCH | Election Commission of India will announce the Lok Sabha election dates at 3pm today in Delhi pic.twitter.com/htGrzXA1Pn
— ANI (@ANI) March 16, 2024
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि हम चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे।
#WATCH | Lucknow | UP Congress president Ajay Rai says, "We are waiting for the Election Commission to announce the schedule, we'll go into the election with full strength..."
— ANI (@ANI) March 16, 2024
On the electoral bond issue, he says, "They (BJP) has taken money from the beef company, companies from… pic.twitter.com/o9LqSpxrkr
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान में कुछ ही देर का समय बाकी है। दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा करेगा।
आज यानी 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। एक बार चुनावी तारीखों की घोषणा होने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) भी लागू हो जाएगी। आचार संहिता होती क्या है और राजनीतिक दलों को कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए तैयार है। भारत जोड़ो यात्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के एजेंडे को उजागर किया है। कांग्रेस गारंटी लेकर आई है, देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे।
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar arrives at Election Commission of India, ahead of the announcement of the schedule for the general elections pic.twitter.com/iRRrpGSjxi
— ANI (@ANI) March 16, 2024
कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में तीन वादे तोड़े हैं। भाजपा ने केरल में एक AIIMS बनाने का वादा किया था, केरल में अभी तक कोई AIIMS नहीं है। उन्होंने केरल में एक राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया था। उन्होंने उसे गुजरात में स्थापित कर दिया है। किसी को भाजपा के किसी भी वादे पर भरोसा क्यों करना चाहिए जब उसका ट्रैक रिकॉर्ड शून्य है।
12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर होने वाले आगामी चुनावों के लिए लगभग 97 करोड़ लोग पात्र मतदाता हैं।
चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में चुनाव की तारीखों का भी आज एलान होगा। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मेरी दो प्राथमिकताएं होंगी कि चुनाव में हिंसा और भ्रष्टाचार खत्म हो। मैं लोगों के लिए मौजूद रहूंगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस बार देश की जनता बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी। हर कोई बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा उठाने के लिए नहीं है, उन्हें विकास के मुद्दों के बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन वे नेताहीन और दृष्टिहीन हैं और इसलिए कोई भी उनके टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
#WATCH | Ahead of Lok Sabha polls schedule announcement, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "It is an important day. The country will get the general elections schedule at 3pm today." pic.twitter.com/0tljPRcHnY
— ANI (@ANI) March 16, 2024
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कौशल किशोर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हम पीएम मोदी का संदेश फैलाने के लिए जनता के बीच जाएंगे। मोहनलालगंज में मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है, जिसमें जनता के 10,000 लोग मेरे नामांकन शुल्क के लिए एक-एक रुपये जमा कर रहे हैं। मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे, जो 11 अप्रैल से 19 मई तक चले थे। जबकि परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घाटलोदिया क्षेत्र कार्यालय में गांधीनगर संसदीय सीट का उद्घाटन किया।
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घाटलोदिया क्षेत्र कार्यालय में गांधीनगर संसदीय सीट का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/ncqZLwIyTK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर सितंबर तक समय सीमा तय कर रखी है। 2019 में लोकसभा सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। इसके चलते इन चुनावों की घोषणा 10 मार्च के आसपास ही होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए। इसे किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए। जब आचार संहिता लागू होती है तो सत्ताधारी दल की कोशिश होती है मतदाताओं को लुभाएं। चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए।
#WATCH | Delhi: On the Election Commission of India and fair conduct of elections, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "The Election Commission must be unbiased. It should not belong to any party. When the code of conduct is implemented, the ruling party tries to lure… pic.twitter.com/pcrsTUJ5CB
— ANI (@ANI) March 16, 2024
चुनावी बॉन्ड पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि हमने हमेशा सत्ताधारी पार्टी द्वारा लाए गए चुनावी बॉन्ड का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक कहा है। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी हमें बताती है कि यह सरकार कितनी असफल है।
चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हम चाहते हैं कि आचार संहिता लगे और जल्द से जल्द चुनाव हो, हिमाचल की जनता राज्य सरकार के खिलाफ वोट करेगी। लोग पिछले 15 महीनों में किए गए झूठे वादों के लिए राज्य सरकार को करारा जवाब देने का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH Himachal Pradesh: On the announcement of the dates of upcoming Lok Sabha elections by ECI, Union Minister Anurag Thakur said, "We want the code of conduct to be imposed and elections to be held as soon as possible. The people of Himachal will vote against the state… pic.twitter.com/fyK0lGigpR
— ANI (@ANI) March 15, 2024
2024 का लोकसभा चुनाव कई मामलों में काफी रोचक रहने वाला है। क्योंकि इस बार राजग गठबंधन जहां चार सौ के पार के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतर रहा है, वहीं आइएनडीआइए के सामने अपनी पिछली स्थिति को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने की चुनौती है। 2019 की तरह 2024 के चुनावी अखाड़े में भी एक ओर पीएम मोदी हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी हैं।
ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव तो पहले से होने तय है, जबकि इसके साथ जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव कराने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है। सुरक्षा कारणों से यहां बाद में चुनाव कराए जा सकते हैं।
चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना कामकाज संभाल लिया। इसके बाद दोनों ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों में हिस्सा भी लिया। इसके बाद ही आयोग ने चुनाव कार्यक्रम के भी 16 मार्च को घोषित करने का एलान किया।
माना जा रहा है कि 2019 की तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में होंगे। इस दौरान पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के चुनाव हो सकते है। दिल्ली में इस बार तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकता है। 2019 में दिल्ली में छठे चरण में चुनाव हुए थे।
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में अप्रैल और मई में मतदान होने की संभावना है।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आज शनिवार को दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
