Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024 Dates Out: इस दिन होगा गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 04:38 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं मतों की गिनती चार जून की होगी। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।

    Hero Image
    निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का किया एलान। फाइल फोटो।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Gujarat Lok Sabha Election 2024 Dates Out: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, मतों की गिनती चार जून की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में कब होगा चुनाव?

    चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात मई को तीसरे चरण में होगा। वहीं, वोटों की गिनती एक साथ ही चार जून को होगी।

    पूरे देश में लगा आचार संहिता 

    चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। जानिए गुजरात में किस सीट पर कब होंगे लोकसभा चुनाव...

    क्रमांक  गुजरात लोकसभा चुनाव सीट चुनाव तिथि चुनाव चरण
    1 दाहोद (Dahod)  7 मई  तीसरा चरण
    2 वडोदरा (Vadodara)  7 मई  तीसरा चरण
    3 खेडा (Kheda)  7 मई  तीसरा चरण
    4 कच्‍छ (Kachchh)  7 मई  तीसरा चरण
    5 जूनागढ़ (Junagadh)  7 मई  तीसरा चरण
    6 पाटन (Patan)  7 मई  तीसरा चरण
    7 पोरबंदर (Porbandar)  7 मई  तीसरा चरण
    8 सूरत (Surat)  7 मई  तीसरा चरण
    9 अमरेली (Amreli)  7 मई  तीसरा चरण
    10 राजकोट (Rajkot)  7 मई  तीसरा चरण
    11 जामनगर (Jamnagar)  7 मई  तीसरा चरण
    12 सुरेन्द्रनगर  (Surendranagar)  7 मई  तीसरा चरण
    13 वलसाड (Valsad)  7 मई  तीसरा चरण
    14 अहमदाबाद पूर्व (Ahmedabad East)  7 मई  तीसरा चरण
    15 आनन्द (Anand)  7 मई  तीसरा चरण
    16 बनासकांठा (Banaskantha)  7 मई  तीसरा चरण
    17 मेहसाणा (Mahesana) 7 मई  तीसरा चरण
    18 नवसारी (Navsari) 7 मई  तीसरा चरण
    19 साबरकंठा (Sabarkantha) 7 मई  तीसरा चरण
    20 पंचमहल (Panchmahal) 7 मई  तीसरा चरण
    21 छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur) 7 मई  तीसरा चरण
    22 गांधीनगर (Gandhinagar) 7 मई  तीसरा चरण
    23 भावनगर (Bhavnagar) 7 मई  तीसरा चरण
    24 अहमदाबाद पश्‍चिम (Ahmedabad West) 7 मई  तीसरा चरण
    25 भरूच (Bharuch) 7 मई  तीसरा चरण
    26 बारडोली (Bardoli) 7 मई  तीसरा चरण

    यह भी पढ़ेंः  Lok Sabha Election Schedule 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे; पढ़ें पूरा शेड्यूल

    पूरे देश में सात चरणों में होगा मतदान

    चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे देश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।

    • पहला चरण 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान 102 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।
    • दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
    • तीसरा चरण सात मई को होगा, जिसमें 94 सीटों पर मतदान होंगे।
    • चौथा चरण 13 मई को होगा। इस दौरान 96 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।
    • पांचवा चरण 20 मई को होगा। वहीं, पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
    • छठा चरण 25 मई को होगा, जिसमें 57 सीटों पर मतदान होंगे।
    • सातवां और अंतिम चरण एक जून को होगा, जिसमें 57 सीटों के लिए मतदान होंगे।

    देश में हैं कुल 96.8 करोड़ मतदाताः चुनाव आयुक्त

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों भाग लेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

    यह भी पढ़ेंः  Lok Sabha Election 2024 Dates Live: लोकसभा चुनाव के साथ इन चार राज्यों में होंगे मतदान, 26 विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव