Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बांग्लादेश और नेपाल की सीमा सील, बाहरी लोगों पर रहेगी कड़ी नजर

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:29 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर भी मतदान होना है। इन सीटों की सीमाएं बंग्लादेश और नेपाल से लगती हैं। ऐसे में मतदान से पहले इन सीटों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही बाहरी लोगों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।

    चुनाव डेस्क, सिलीगुड़ी। लोकसभा चुनाव से पहले भारत-बांग्लादेश तथा भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। दार्जिलिंग संसदीय सीट समेत तीन लोकसभा सीटों पर इस महीने की 26 तारीख को दूसरे चरण में मतदान होना है।

    दार्जिलिंग के अलावा उत्तर दिनाजपुर जिले के अधीन रायगंज तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले के अधीन बालुरघाट संसदीय सीट के लिए चुनाव होना है। तीनों संसदीय क्षेत्र की काफी सीमाएं बांग्लादेश से लगती हैं। जबकि दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र की सीमाएं बांग्लादेश के साथ-साथ नेपाल से भी लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी लोगों पर नजर

    मंगलवार सुबह 6:00 बजे से ही दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील किया जा चुका है। है। इसके साथ ही मतदान से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। बाहरी लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। शहर के विभिन्न होटलों के रजिस्टरों की जांच शुरू कर दी गई है। जो लोग बाहर से आए हुए हैं उनकी जांच हो रही है। उनसे आने का कारण पूछा जा रहा है।

    संतोषजनक उत्तर नहीं देने वालों को होटल खाली करने के लिए भी कहा जा रहा है। केंद्रीय बल के जवान भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस के साथ रूट मार्च कर रहे हैं। अकेल दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 82 कंपनियां तैनात की जा रही हैं।

    बूथों पर केन्द्रीय बल की तैनाती

    इस लोकसभा क्षेत्र के कुल 1999 बूथों में से प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बल की तैनाती होगी। दार्जिलिंग जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति गोयल ने कहा कि हर बूथ पर सीसीटीवी से वेबकास्टिंग अनिवार्य किया गया है। 23 अप्रैल से ही सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी गई हैं। साथ ही मंगलवार शाम 6 बजे से मतदान संपन्न होने तक लोकसभा क्षेत्र की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

    ये भी पढ़ें- 'अमेठी से हार सकते हैं तो वायनाड से क्यों नहीं' पढ़ें राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं एनी राजा का इंटरव्यू

    उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों की दार्जिलिंग में 51 कंपनियां, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में 21 कंपनियां और इस्लामपुर पुलिस जिले में 51 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव की सभी प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। उम्मीद है आगे भी शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही केंद्रीय बल के जवान विभिन्न स्थान पर लगातार गश्त लगा रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय बल के जवानों को सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड और अन्य प्रमुख इलाके में भी लगातार गश्त लगाते देखा गया।

    ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: ‘रक्षा मंत्री’ न ‘जनरल’, अब दांव पर साख, भाजपा लगाएगी चौका या विपक्ष रोक पाएगा विजय रथ?

    26 अप्रैल को होगा मतदान

    दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। उसी दिन रायगंज और बालुरघाट सीट पर भी मतदान होना है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 6 बजे से पहले जो भी लाइन में होगा उसको मतदान करने दिया जाएगा।

    इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 65 हजार 744 है। सभी से मतदान की अपील की गई है। महिलाओं द्वारा संचालित कुल 54 माडल बूथों में से कालिम्पोंग में सबसे अधिक 25 बूथ हैं। सिलीगुड़ी और फांसीदेवा में ऐसे पांच-पांच बूथ हैं।

    ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: अमिताभ बच्चन के प्रचार के लिए राजीव गांधी ने दिल्ली से भिजवाई थीं 150 जीपें, सड़कों पर बिना नंबर दौड़ी थीं गाड़ियां