Kota Lok Sabha Chunav Result 2024: कोटा में जीत दोहराने की ओर अग्रसर ओम बिरला, ठीक-ठाक अंतर से चल रहे हैं आगे
Rajasthan Lok Sabha Election Results Live कोटा लोकसभा सीट पर भाजपा के ओम बिरला ने ठीक-ठाक लीड ले ली है और अब वह अपनी जीत दोहराने की ओर अग्रसर हैं। कांग्रेस ने उनके मुकाबले प्रह्लाद गुंजल पर दांव चलकर उन्हें टक्कर देने का प्रयास किया था लेकिन फिलहाल जनादेश भाजपा के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जानिए नतीजों पर क्या है अपडेट-

चुनाव डेस्क, राजस्थान। Kota Lok Sabha Chunav Result 2024: कोटा लोकसभा सीट पर भाजपा के ओम बिरला ने ठीक-ठाक लीड ले ली है और अब वह अपनी जीत दोहराने की ओर अग्रसर हैं। कांग्रेस ने उनके मुकाबले प्रह्लाद गुंजल पर दांव चलकर उन्हें टक्कर देने का प्रयास किया था, लेकिन फिलहाल जनादेश भाजपा के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा सांसद ओम बिरला हैं। बीजेपी ने इस बार भी पिछले उम्मीदवार पर ही विश्वास जताया है। वहीं, कांग्रेस ने पिछले उम्मीदवार को बदल दिया है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर और मौजूदा सांसद ओम बिरला को ही मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल पर दांव चला है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में रामनारायण मीना को टिकट दिया था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
किस चरण में हुआ 2024 का चुनाव
कोटा लोकसभा सीट पर इस बार दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ओम बिरला ने कोटा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीना को पटखनी दी थी।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1948010 मतदाता हैं। जिसमें से पुरुष मतदाता 1006572 हैं और महिला मतदाता 941422 हैं।
यह भी पढ़ें- Bikaner Lok Sabha Chunav Result 2024: क्या इस बार भी अर्जुन मेघवाल की आंधी में उड़ जाएंगे कांग्रेस उम्मीदवार?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।