Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत पांचों लोकसभा में सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2019 11:14 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मैं भी चौकीदार कैंपेन के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे।

    'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत पांचों लोकसभा में सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे। 

    टिहरी लोकसभा की कान्फ्रेंसिंग देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट में होगी। यह प्रदेश की ऐसी इकलौती जगह होगी, जहां से प्रधानमंत्री के साथ दोतरफा संवाद होगा। भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी साझा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री देश के 16 स्थानों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। इसमें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा भी की जाएगी। 

    उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत तय है, मगर पार्टी का मकसद यह कि इस बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की जाए। 

    बंसल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो भरोसा उन पर किया है कार्यकर्ताओं के सहयोग से वह उस पर खरा उतरेंगे। प्रदेश भाजपा में टीम वर्क, सामूहिक नेतृत्व व केंद्र के मार्गदर्शन से किसी भी चुनौती को अवसर के रूप में परिवर्तित करते हुए सफलता प्राप्त करेगी। 

    इससे पहले, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बंसल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित किया। उनके कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक मुन्ना सिंह चौहान समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

    तात्कालिक व्यवस्था है कार्यकारी अध्यक्ष 

    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नैनीताल से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में महामंत्री नरेश बंसल को अगले 12-15 दिन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें। यह तात्कालिक व्यवस्था है। इसे बड़े विषय के रूप में लेने की आवश्यकता नहीं है।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में दांव पर भाजपा की साख और कांग्रेस का वजूद

    यह भी पढ़ें: घूमने लगा है प्रत्याशियों का खर्च मीटर, जानिए किसने किया कितना खर्च

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश प्रभारी जाजू बोले, स्वास्थ्य कारणों से हटाए गए थे खंडूड़ी 

    comedy show banner