Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूमने लगा है प्रत्याशियों का खर्च मीटर, जानिए किसने किया कितना खर्च

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2019 09:05 AM (IST)

    प्रत्याशियों के खर्च पर लेखा टीमों ने अब तक जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक पार्टी स्तर पर कांग्रेस सबसे ऊपर है जबकि व्यक्तिगत स्तर पर संत गोपालमणी सबसे आगे हैं।

    घूमने लगा है प्रत्याशियों का खर्च मीटर, जानिए किसने किया कितना खर्च

    देहरादून, जेएनएन। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार से लेकर खान-पान पर भी लेखा टीमों ने निगरानी शुरू कर दी है। प्रत्याशियों के खर्च पर लेखा टीमों ने अब तक जो रिपोर्ट दी है, उसके मुताबिक पार्टी स्तर पर कांग्रेस सबसे ऊपर है, जबकि व्यक्तिगत स्तर पर संत गोपालमणी सबसे आगे हैं। भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह दूसरे नंबर और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह तीसरे नंबर पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी लोक सभा के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग की लेखा टीमें पैनी नजर रख रही हैं। प्रत्याशियों की सभा, खानपान, प्रचार-प्रसार आदि का लेखा टीमों ने ब्योरा जुटाया है। 

    उसके मुताबिक पार्टी स्तर पर कांग्रेस 1438789 रुपये खर्च कर प्रथम स्थान पर है। लेखा टीमों ने कांग्रेस पार्टी का यह आकलन राहुल गांधी की रैली में हुए खर्च का किया है। प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणी 105766 हजार रुपये खर्च कर अव्वल बने हुए हैं। 

    भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने  अभी तक चुनाव प्रचार-प्रसार में 98844 रुपये खर्च किए हैं, वह दूसरे नंबर पर हैं। 84622 रुपये खर्च कर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह तीसरे नंबर पर हैं।  

    इसके अलावा अभी तक सीपीआइ प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित 32444 रुपये, निर्दलीय दौलत कुंवर 27706 रुपये खर्च कर चुके हैं। अन्य प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का अभी तक लेखा टीमें आकलन नहीं कर पाई है। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा कि नामवापसी के बाद लेखा टीमों को प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश प्रभारी जाजू बोले, स्वास्थ्य कारणों से हटाए गए थे खंडूड़ी 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनाव से पहले ही सपा ने छोड़ा मैदान, खड़ा नहीं किया प्रत्याशी

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में आधी आबादी पर सियासी दलों की नजर

    comedy show banner