Bardhaman Durgapur Lok Sabha Chunav Result 2024: बर्दवान-दुर्गापुर में कीर्ति आजाद ने बनाई बढ़त, बीजेपी के दिलीप घोष पीछे
Bardhaman Durgapur Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस बीच बर्धमान लोकसभा सीट काफी हॉट बनी हुई है। टीएमसी के कीर्ति आजाद के लिए बीजेपी ने चुस्त फिल्डिंग लगाई हुई है। अब चार जून को ही पता चलेगा किसने विजयी सिक्स लगाया और कौन आउट हुआ।

चुनाव डेस्क, पश्चिम बंगाल। Bardhaman Durgapur Lok Sabha Chunav Result 2024, West Bengal Lok Sabha Chunav Result 2024: बर्दवान-दुर्गापुर में कीर्ति आजाद ने रुझानों में बढ़त बनाई है। बीजेपी के दिलीप घोष पीछे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से एसएस अहलूवालिया मौजूदा सांसद हैं। इस बार बीजेपी और टीएमसी के बीच जबरदस्त टक्कर है। बीजेपी ने इस बार यहां से एसएस अहलूवालिया का टिकट काट दिया है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद एसएस अहलूवालिया को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने यहां से दिलीप घोष को मैदान में उतारा है। वहीं, टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टिकट दिया है। दिलीप घोष और कीर्ति आजाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें कि कीर्ति आजाद बीजेपी से सांसद रह चुके हैं।
किस चरण में हुए 2024 का चुनाव
बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव चौथे चरण यानी 13 मई को हुआ। इस सीट के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार डॉ. ममताज संघमित्रा को हराया था।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर कुल 1733578 मतदाता हैं। जिसमें से पुरुष मतदाता 881758 हैं और महिला मतदाता 851793 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।