Ahmedabad East Lok Sabha Chunav Result 2024: हसमुख भाई पटेल ने दर्ज की बड़ी जीत, कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल को साढ़े चार लाख वोटों से हराया
Ahmedabad East Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। वोटों की गिनती 4 जून को हो गई। गुजरात की प्रमुख लोकसभा सीट अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद हसमुख भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया था। उनके खिलाफ कांग्रेस ने व्यवसायी हिम्मत सिंह पटेल पर भरोसा जताया था। हसमुख भाई पटेल ने भारी जीत दर्ज की।

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Ahemdabad Lok Sabha Election Result 2024: अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट का परिणाम घोषित हो गया। बीजेपी उम्मीदवार हसमुख भाई पटेल ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल को 461755 वोटों से हरा दिया। हसमुख भाई पटेल को कुल 770459 वोट मिले।
गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट की गिनती महत्वपूर्ण सीटों में होती है। अहमदाबाद पूर्व से मौजूदा सांसद हसमुख भाई सोमाभाई पटेल हैं। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर देखी गई।
यह भी पढ़ें: क्या सियासी पिच पर सिक्सर लगा पाएंगे यूसुफ पठान? डबल हैट्रिक लगाना अधीर रंजन चौधरी के लिए कितना मुश्किल
इनके बीच मुकाबला
बीजेपी ने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से हसमुख भाई पटेल को फिर से मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने व्यवसायी हिम्मत सिंह पटेल को टिकट दिया था। अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट पर इस बार तीसरे चरण यानी 07 मई को मतदान हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हसमुख भाई पटेल ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गीताबेन को हराया था।
कितने हैं मतदाता?
इस लोकसभा सीट पर कुल 18,11,851 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 9,56,013 और महिला मतदाता की संख्या 8,55,771 है। बता दें कि चार जून को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के परिणाम आएंगे। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।