Basirhat Lok Sabha Chunav Result 2024: वोटों की गिनती में बीजेपी की रेखा पात्र पीछे, टीएमसी ने बनाई बढ़त
Basirhat Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस सीट पर बीजेपी और टीएमसी उम्मीदवार के बीच कांटों की टक्कर है। रेखा पात्रा को जब इस सीट पर उम्मीदवार बनाया गया था तब उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था। संदेशखाली पीड़िता की आवाज उठाने वाली रेखा पात्रा मैदान में हैं।

चुनाव डेस्क, पश्चिम बंगाल। Basirhat Lok Sabha Chunav Result 2024, West Bengal Lok Sabha Chunav Result 2024: वोटों की गिनती में बीजेपी की रेखा पात्र पीछे चल रही हैं। यहां टीएमसी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट की गिनती महत्वपूर्ण सीटों में होती है। संदेशखाली कांड से यह सीट काफी चर्चा में आ गई है। इस सीट से मौजूद सांसद नुसरत जहां हैं। बीजेपी ने इस सीट पर संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने इस सीट पर रेखा पात्रा को उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया है। उम्मीदवार घोषित किए जाने पर पीएम मोदी ने खुद उनसे बात की थी। वहीं, टीएमसी ने मौजूदा सांसद नुसरत जहां का टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है।
किस चरण में हुआ 2024 का चुनाव
बशीरहाट लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव सातवें चरण यानी 1 जून को होगा।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार नुसरत जहां ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु को हराया था।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1678357 मतदाता हैं। इसमें से पुरुष मतदाता 864655 हैं और महिला मतदाता 813676 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।