Baharampur Lok Sabha Chunav Result 2024: त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी आगे, पीछे चल रहे यूसुफ पठान
Baharampur Lok Sabha Election Results Live TMC BJP Congress lok sabha election result 2024 लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अधीर रंजन चौधरी यूसुफ पठान ...और पढ़ें

चुनाव डेस्क, पश्चिम बंगाल। Baharampur Lok Sabha Chunav Result 2024: त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी आगे चल रहे हैं। बीजेपी के निर्मल कुमार साहा और टीएमसी प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पीछे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। अधीर रंजन चौधरी यहां से वर्तमान सांसद हैं। वे इस सीट से लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। बहरमपुर कांग्रेस का पुराना गढ़ है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ डॉ. निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है। वहीं, टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया है। यूसुफ पठान ने इसी चुनाव से अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की है।
किस चरण में हुआ 2024 का चुनाव
बहरामपुर लोकसभा सीट का चुनाव इस बार चौथे चरण यानी 13 मई को हुआ था।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी अपूर्बा सरकार को हराया था।
4 जून को आएगा परिणाम
18वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। चार जून को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन पता चलेगा कि यूसुफ पठान राजनीतिक पिच पर सिक्सर लगा पाते हैं कि नहीं।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1638378 मतदाता हैं। इसमें से पुरुष मतदाता 842972 हैं और महिला मतदाता 795366 हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।