Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी खरीदने से पहले जरूर देखिए ढक्कन का रंग, यहां समझें ब्लू, ब्लैक और रेड कैप का क्या है मतलब?

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 10:19 AM (IST)

    क्या आपने कभी पानी की बोतल खरीदते समय उसके ढक्कन के रंग पर ध्यान दिया है? हम में से ज्यादातर लोग सिर्फ ब्रांड देखकर बोतल उठा लेते हैं, लेकिन यह छोटा-स ...और पढ़ें

    Hero Image

    बोतल के ढक्कन का रंग समझना क्यों है इतना जरूरी? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पानी की बोतल खरीदते समय क्या आपका ध्यान उसके ढक्कन के रंग पर जाता है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। अक्सर हम सिर्फ ब्रांड और कीमत देखकर बोतल खरीद लेते हैं, लेकिन ढक्कन का रंग भी पानी के टाइप के बारे में एक अहम जानकारी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, कई बार यही छोटा-सा ढक्कन बता देता है कि बोतल में कौन-सा पानी भरा है- फ्लेवर्ड, स्प्रिंग वॉटर, अल्कलाइन, RO या इलेक्ट्रोलाइट वाला। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगली बार जब आप किसी दुकान पर बोतलों की कतार देखेंगे, तो सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि ढक्कन का रंग भी आपकी पसंद तय करेगा।

    Water bottle cap color meaning

    (Image Source: AI-Generated)

    ग्रीन कैप 

    अगर बोतल पर हरा रंग दिखे, तो समझ जाइए कि इसमें फ्लेवर्ड वॉटर है। यानी इसमें किसी स्वाद या फ्लेवर को मिलाया गया है। यह साधारण पीने का पानी नहीं होता, बल्कि टेस्ट के लिए बनाया गया एक ऑप्शन होता है।

    ब्लू कैप 

    नीले ढक्कन का मतलब है कि बोतल में नेचुरल स्प्रिंग वॉटर है। यह प्राकृतिक स्रोतों से लिया गया पानी होता है, जिसे हल्का-फुल्का फिल्टर किया जाता है। यह पानी प्रकृति के असली स्वाद और मिनरल्स से भरा माना जाता है।

    ब्लैक कैप 

    काले रंग का कैप दिखे तो यह अल्कलाइन वॉटर होता है। यह पानी सामान्य पानी की तुलना में pH लेवल में ज्यादा होता है, जिसे कुछ लोग शरीर का एसिड लेवल बैलेंस रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

    व्हाइट कैप 

    सफेद ढक्कन का मतलब है कि यह पानी RO या प्रोसेस्ड वॉटर है। यानी इसे मशीन के जरिए साफ कर मिनरल्स को बैलेंस किया जाता है। बता दें, यह रोजमर्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पानी है।

    रेड कैप 

    लाल कैप वाली बोतलों में इलेक्ट्रोलाइट या कार्बोनेटेड वॉटर मिलता है। यह शरीर में जल्दी हाइड्रेशन के लिए बनाया जाता है और कई बार हल्का-सा फिज भी होता है।

    अगली बार बोतल खरीदें, तो कैप देखना न भूलें

    अब जब आपको हर रंग का मतलब समझ आ चुका है, तो पानी की बोतल चुनना पहले से कहीं आसान होगा। एक छोटा-सा ढक्कन आपको बता देता है कि बोतल में किस टाइप का पानी भरा हुआ है। ध्यान रहे, कुछ ब्रांड्स अपनी ब्रांड इमेज को ध्यान में रखते हुए भी ढक्कन के रंगों का चुनाव करते हैं।

    यह भी पढ़ें- गोल या तिकोनी नहीं, हमेशा चौकोर ही क्यों होती हैं किताबें? हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह

    यह भी पढ़ें- क्या है दवा की पत्ती पर बनी लाल रंग की लाइन का मतलब? सिर्फ डिजाइन या छिपा है कोई जरूरी संदेश