Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखें मूंदे बैठे निगम के अधिकारी, खुला नाला बच्चों के लिए बना खतरा; आखिर कब होगा समाधान?

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 09:32 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के पालम में निगम प्रशासन की लापरवाही से स्कूल के मुख्य मार्ग पर खुला नाला बच्चों के लिए खतरा बन गया है। प्रतिभा विकास विद्यालय के पास न ...और पढ़ें

    Hero Image

    खुला नाला बना खतरा।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पालम क्षेत्र में निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जो कभी भी किसी मासूम के साथ बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

    दिल्ली नगर निगम के प्रतिभा विकास विद्यालय (पालम न्यू) की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक नाले का ढक्कन महीनों से टूटा पड़ा है, लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। गनीमत है कि अब तक इसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ है।

    निगम के इस स्कूल में रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। स्कूल के गेट नंबर-1 के बिल्कुल पास सड़क पर लगभग चार फीट गहरा नाला खुला पड़ा है। सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है और नाले का ढक्कन टूटकर अंदर गिर गया है। यह स्थान स्कूल जाने वाले बच्चों का मुख्य रास्ता है, जहां से छोटे-छोटे बच्चे दिन भर गुजरते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाला महीनों से इसी हालत में है। बारिश के समय या अंधेरे में यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता है। अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

    हैरानी की बात यह है कि स्कूल के पास होने और सैकड़ों बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के बावजूद निगम के अधिकारी मौन हैं। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबे बिखरे हुए हैं, जिससे दोपहिया वाहनों के फिसलने का भी खतरा रहता है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-20 का पार्क महीनों से जलमग्न, छठ घाट के पानी से हादसे का खतरा

    स्कूल के पास खुला नाला कभी भी घातक दुर्घटना का कारण बन सकता है। प्रशासन को मासूमों की सुरक्षा पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। - रवि, स्थानीय निवासी

    सड़क का धंसा हिस्सा घातक दुर्घटना को न्योता दे रहा है। निगम को अपनी लापरवाही त्यागकर इस नाले को तुरंत ठीक करना चाहिए। - सुजय, स्थानीय निवासी