Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    World Mental Health Day: हर 7वां व्यक्ति मनोरोग से पीड़ित, 20 सालों बाद दोगुना हो जाएगा रोगियों का आंकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 09:06 AM (IST)

    Delhi आगामी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मद्देनजर इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मनोचिकित्सकों ने कहा कि देश मे ...और पढ़ें

    World Mental Health Day 2023: हर 7वां व्यक्ति मनोरोग से पीड़ित।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आगामी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मद्देनजर इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मनोचिकित्सकों ने कहा कि देश में मानसिक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। देश में करीब हर सातवां व्यक्ति मनोरोग से पीड़ित है। इसमें से ज्यादातर मरीज अपना इलाज नहीं करा पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 वर्षों बाद मानसिक रोगियों का आंकड़ा दोगुना हो जाएगा। इसलिए डॉक्टरों ने कार्यक्रम में इलाज के मौजूदा नियमावली में बदलाव करने और मानसिक स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की मांग की। इस कार्यक्रम में कई संसद सदस्य भी आनलाइन जुड़े थे।

    इस क्रम में कार्यक्रम में बताया गया कि डॉक्टरों की सलाह पर केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई हैं, जो इस मामले को देख रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi: हुमायूं का मकबरा से लौट रही हंगरी की डिप्लोमेट को झपटमारों ने बनाया निशाना, मोबाइल और पर्स छीन भागे

    एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने कहा कि देश में मानसिक बीमारियों के इलाज की सुविधाओं में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है। लेकिन मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर नीति बनाकर काम करना होगा।

    सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने कहा कि सुविधाओं में और विस्तार के लिए जल्द ही देशभर से डाक्टरों से सुझाव लेकर केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है।

    यह भी पढ़ें: Delhi: पुराने किले पर स्थापित होगा आजादी से पहला टूटा गुंबद, मुगलों से जुड़ा है इमारत का इतिहास