दिल्ली के पॉश इलाके में लूट, हंगरी की महिला डिप्लोमेट से मोबाइल-पैसे छीन ले गए बाइक सवार
दिल्ली में झपटमारों की हांगरी की डिप्लोमेट महिला का फोन और पर्स लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि वह हुमायूं मकबरे से लोधी रोड होते हुए अपने दूतावास जा रही थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। झपटमारों की हांगरी की डिप्लोमेट महिला का फोन और पर्स लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को करीब 3 तीन बजे लोधी कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि हंगरी की महिला डिप्लोमेट से दो बाइक सवार झपटमारों ने फोन और पर्स छीन लिया।
दयाल सिंह कॉलेज के पास हुआ हादसा: पुलिस
पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि वह हुमायूं मकबरे से लोधी रोड होते हुए अपने दूतावास जा रही थी। जैसे ही ऑटो दायल सिंह कॉलेज के पास पहुंचा, तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनका पैग छीन लिया, जिसमें एक मोबाइल, नकद 12 हजार रुपये और बैंक कार्ड थे।
यह भी पढ़ें: Delhi: पुराने किले पर स्थापित होगा आजादी से पहला टूटा गुंबद, मुगलों से जुड़ा है इमारत का इतिहास
महिला की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं के तहत आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के साथ घटनास्थल का भी दौरा करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।