Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम विवाह करने वाले युवक ने डेढ़ माह बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 11:31 AM (IST)

    पुलिस ने जब राहुल के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि वह थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है, लेकिन बाद में धोखा दे गया।

    प्रेम विवाह करने वाले युवक ने डेढ़ माह बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रेम विवाह के महज डेढ़ माह बाद ही युवक ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर बेहरमी से हत्या कर दी। फिर खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन बाद में मौके से फरार हो गया। महिला की पहचान 30 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। मंगोलपुरी थाने की पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती परिवार के साथ मंगोलपुरी सी-ब्लॉक में रहती थी। वह राहुल नामक युवक से प्यार करती थी। दोनों ने लगभग डेढ़ माह पहले मंदिर में जाकर प्रेम विवाह किया था। दोनों मंगोलपुरी इलाके में ही रहते थे। सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे पुलिस को एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि मंगोलपुरी बी-ब्लॉक के समीप एक पार्क में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

    यह भी पढ़ेंः दरिंदगी! नौवीं की छात्रा को पंजाब ले जाकर किया RAPE, हो गई गर्भवती

    मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवविवाहिता का शव पड़ा हुआ देखा। सिर पर चोट थी। पास में ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था। पुलिस ने जब राहुल के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि वह थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह पुलिस की पहुंच से दूर था।

    यह भी पढ़ेंः 'kiss' करके भाग जाते थे युवक, अब लड़कियों ने दिया हैरान करने वाला बयान

    उधर, हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। आशंका है कि घरेलू कलह के कारण आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।