Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Lockdown News 2021: क्या 24 मई से रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 12:29 PM (IST)

    Delhi Metro Lockdown News 2021 दिल्ली मेट्रो को लेकर लोगों की राय है कि इसका संचालन शुरू हो। खासकर स्वास्थ्यकर्मियों और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की मांग है कि दिल्ली मेट्रो शुरू हो जिससे उन्हें सफर में आसानी हो। वहीं दिल्ली में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ गया है।

    Hero Image
    Delhi Metro Lockdown News 2021: क्या 24 मई से रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो? लॉकडाउन खत्म करने की उठ रही मांग

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, संक्रमण दर तो 5 फीसद से भी नीचे आ गई है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि दिल्ली में आगामी 24 मई से लॉकडाउन खत्म हो सकता है और दिल्ली-एनसीआर के लोगों की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, ऐसे नहीं हुआ है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी 31 तक शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसके तहत दिल्ली में मेट्रो का परिचालन भी 31 मई की सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। वहीं, माना जा रहा है कि 31 मई से दिल्ली मेट्रो का परिचालन बेहद सीमित यात्रियों के साथ शुरू करने का एलान किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो को लेकर लोगों का राय है कि इसका संचालन जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। खासकर स्वास्थ्यकर्मियों और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की मांग है कि दिल्ली मेट्रो शुरू होनी चाहिए, जिससे उन्हें सफर में आसानी हो।

    ऐसे में माना जा रहा है कि जनहित के मद्देनजर 31 मई से लॉकडाउन को खत्म कर कुछ पाबंदियों के साथ दिल्ली में हालात काबू करने की फिर से शुरुआत हो, लेकिन दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू हो। दिल्ली मेट्रो का परिचालन बंद होने से दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल के अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग भी परेशान हैं।

    लोगों ने की मेट्रो चलाने की बात, दिए अहम सुझाव

    • सख्ती जारी रहे, लेकिन कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों और गर्भवती महिलाओं को मेट्रो में छूट मिले।
    •  स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा, पुलिस, फायर ब्रिगेड, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर सप्लाई जैसी इमर्जेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को आइडी दिखाकर मेट्रो में सफर की छूट दी जाए।
    • मेडिकल सर्विसेज से जुड़े लोग मसलन डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ आदि सरकारी हो या प्राइवेट, उन्हें भी आईडी कार्ड दिखाकर सफर करने

    ये भी पढ़ेंः Indian Railways: यूपी-बिहार समेत इन पांच राज्यों के यात्री ध्यान दें, 27 मई तक रद रहेंगी कई ट्रेनें; देखें लिस्ट

     इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर से बढ़ सकता है लॉकडाउन, सरकार आज कर सकती है एलान 

     Exclusive: केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, कोरोना से हुई शिक्षक की मौत तो परिवार को मिलेगी नौकरी

    बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो के संचालन से आधा दर्जन शहरों के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं के संचालन दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम तक करता है। कोलकाता मेट्रो के बाद यह भारत की दूसरी सबसे पुरानी मेट्रो है। दिल्ली मेट्रो के एनसीआर में 200 से ज्यादा स्टेशन और 400 किलोमीटर के करीब ट्रैक है।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र के समक्ष रखी 4 मांगे, बोले- युवाओं के लिए वैक्सीनेशन बंद होने का दुख

    यह भी जानें

    • दिल्ली मेट्रो का गठन 3 मई 1995 को कंपनीज ऐक्ट 1956 के तहत किया गया था।
    • दिल्ली में पहली मेट्रो 25 दिसंबर 2002 को तीस हजारी से शाहदरा के बीच चली थी।
    • एक अध्ययन के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के कारण करीब 7 लाख वाहन सड़क से कम हुए हैं।
    • रेड लाइन और ब्लू लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की 8 लाइन फिलहाल ऑपरेशनल हैं।

    इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ना चाहिए या नहीं, जानें क्या चाहते हैं राजधानी के व्यापारी

    Lockdown Again in Delhi ! दिल्ली में बढ़ेगा लॉकडाउन या दी जाएगी ढील, सीएम केजीरवाल आज ले सकते है फैसला

    पढ़िये- हरियाणा के उस नेता की कहानी, जो नाटकीय घटनाक्रम में 53 वर्ष पूर्व बना था राज्य का तीसरा सीएम