Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: यूपी-बिहार समेत इन पांच राज्यों के यात्री ध्यान दें, 27 मई तक रद रहेंगी कई ट्रेनें; देखें लिस्ट

    Odisha train cancelled रेलवे ने यास तूफान को ध्यान में रखकर 27 मई तक कई ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के चलने से ओडिशा के साथ ही उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड व बंगाल के यात्रियों को भी परेशानी होगी।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 06:47 AM (IST)
    Hero Image
    कोरोना व लाकडाउन की वजह से ट्रेनों की संख्या कम हो गई है।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। ओडिशा व बंगाल में यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन सतर्क हो गया है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली व आसपास के शहरों से पूर्व दिशा की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर रेलवे ने ओडिशा जाने वाली 15 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। कोरोना व लाकडाउन की वजह से ट्रेनों की संख्या कम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यास तूफान को ध्यान में रखकर 27 मई तक ओडिशा जाने वाली ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के नहीं -के चलने से ओडिशा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल के यात्रियों को भी परेशानी होगी। पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को सफर करने के लिए अन्य विकल्प की तलाश करनी होगी।

    निरस्त होने वाली ट्रेनें

    नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02802/02801)- 23 से 26 मई तक

    आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष (02814)  - 24 मई

    आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (02815/02816) 24 से 27 मई तक

    भुवनेश्वर-नई दिल्ली एसी विशेष (02823/02824)- 25 व 26 मई

    नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (02826) - 24 मई

    पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्स्प्रेस - (02875/02876)-25 मई

    पुरी-योगनगरी ऋषिकेश विशेष- (08477/08478)-24 से 27 मई तक

    भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (02209) -26 मई

    आनंद विहार- टर्मिनल-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- (02820/02819)-25 व 26 मई

    बता दें कि कोरोना व लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों में यात्री बहुत कम हो गए हैं। वे ही यात्री जा रहे हैं जिनको बहुत जरुरी है। या फिर ऐसे लोग आ-जा रहे हैं जिनको इमरजेंसी में घर जाना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के रद होने से उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी जिन्होंने पहले से ही टिकट बुक कराया है। ऐसे लोगों को अब दूसरी ट्रेनों में जाना पड़ेगा। टिकट कन्फर्म होगा या नहीं इसका भी उन्हें टेंशन होगी। 

    इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर से बढ़ सकता है लॉकडाउन, सरकार आज कर सकती है एलान