Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना कोविड ड्यूटी किए भी अगर कोरोना से हुई है मौत तो सरकार देगी नौकरी

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 04:17 PM (IST)

    जो शिक्षक कोविड ड्यूटी नहीं कर रहे थे लेकिन फिर भी उनकी कोरोना से संक्रमित होने के बाद मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर नौकरी दी जाएगी। सरकार को अब तक दिल्ली से कुल 92 शिक्षकों को डाटा प्राप्त हुआ है।

    Hero Image
    कोरोना से हुई मौत पर भी शिक्षक के परिवार को मिलेगी नौकरी

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में अब तक कई शिक्षक अपनी जान गवां चुके हैं। जिन शिक्षकों ने कोविड ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवांई उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ की धनराशि और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकार नौकरी दे रही है। पर अब जो शिक्षक कोविड ड्यूटी नहीं कर रहे थे लेकिन फिर भी उनकी कोरोना से संक्रमित होने के बाद मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर नौकरी दी जाएगी। सरकार को अब तक दिल्ली से कुल 92 शिक्षकों को डाटा प्राप्त हुआ है जो कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति करेगी सिफारिश

    शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले 15 दिन में सभी ऐसे शिक्षकों का डाटा एकत्रित किया जाएगा जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई है। इसमें जो शिक्षक कोविड ड्यूटी नहीं कर रहे थे लेकिन उनकी मृत्यु कोरोना से हुई है तो उनकी अलग से एक अलग से फाइल तैयार की जाएगी और सरकार की तरफ से बनाई गई समिति के समक्ष पेश की जाएगी ताकि शिक्षकों के परिजनों को सर्विस संबंधी लाभ जल्द से जल्द मिल सके। 

    नहीं मिलेगी एक करोड़ की धनराशि

    हालांकि, इन शिक्षकों के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाले और बिना कोविड ड्यूटी किए कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले शिक्षकों का डाटा मांगा गया है। वहीं, शिक्षा निदेशालय ने ऐसे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों को सर्विस संबंधी लाभ समय पर देने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचंद्र एम सिंघारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सिंघाने ने बताया कि वो ऐसे सभी मामलों की पूरी प्रक्रिया, निगरानी और शीघ्र निष्पादन को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस भी शिक्षक की कोरोना से मृत्यु हुई है उन सबकी जानकारी लेकर एक डाटा तैयार किया जा रहा है।

    शिक्षक संगठन भी कोरोना से मृत शिक्षकों को आर्थिक मदद पहुंचाने का कर रहे प्रयास

    गवर्नमेंट एडेड स्कूल टीचर एसोसिएशन के महासचिव राजीव मित्तल ने बताया कि जिन शिक्षकों की कोविड ड्यूटी न लगने के बाद भी कोरोना से मृत्यु हुई है उनकी मदद के लिए सरकार अनुग्रह मृत्यु राहत कोष स्थापित करे और इसमें सभी शिक्षक अपने वेतन से कुछ धनराशि इसमें दान करे ताकि मृत शिक्षकों के साथ परिजनों को आर्थिक मदद मिल सके। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर सिंह ने कहा कि कई ऐसे शिक्षक भी है जहां पति-पत्नी दोनों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है। सरकार ऐसे सभी शिक्षकों के परिवारों को चिन्हित करे। उन्होंने मांग की है कि अगर किसी शिक्षक के बच्चे नौकरी करने की स्थिति में नहीं है तो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था के साथ हर माह शिक्षक को मिल रहा वेतन भी बच्चों के खाते में जमा करा जाए और जब तक बच्चे की नौकरी नहीं लग जाती तब तक इसे जारी रखा जाए।