Delhi BMW Accident: नवजोत को पिता से उपहार में मिली थी ट्रायम्फ बाइक, बेटी के अमेरिका से आने का इंतजार
पश्चिमी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू की टक्कर से बाइक सवार वित्त मंत्रलाय में उपसचिव नवजोत की मृत्यु से उनक परिवार दुखी है। हादसे के वक्त जो बाइक नवजोत चला रहे थे वह उन्हें उनके पिता ने उपहार में दी थी। वह ट्रायम्फ मोटरसाइकिल चला रहे थे। उनकी मृत्यु से परिवार सदमे में हैनवजोत की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बेटी के अमेरिका से आने वाली हैं।

जागरण संवाददता, पश्चिमी दिल्ली। नवजाेत को मोटरसाइकिल चलाने का काफी शौक था। उन्हें जब भी मौका मिलता वे अपने पिता से उपहार में मिली ट्रायम्फ बाइक लेते और निकल पड़ते। रविवार को भी यही हुआ, लेकिन यह सफर उनके लिए आखिरी सफर साबित हुआ।
नवजोत के स्वजन हादसे के बाद से काफी दुखी हैं। परिवार के बुजुर्ग या नवजोत से जुड़े कई लोगों को अभी तक इस हादसे के बारे में नहीं बताया गया है।
स्वजन को अब इंतजार कर हैं क अमेरिका में रह रही उनकी बेटी नई दिल्ली पहुंचें, जिसके बाद मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार होगा। फिलहाल शव डीडीयू अस्पताल में सुरक्षित रखा है।
उधर, परिवार में नवजोत की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कहती हैं कि उनका बेटे का आखिर क्या कसूर था। वह काफी मिलनसार था, किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी।
फिर उसके साथ इतना बुरा क्यों हुआ। नवजोत के चाचा सतनाम सिंह का भी रो राेकर बुरा हाल है। वे कहते हैं कि भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए।
नवजोत की भाभी बिट्टी सिंह का कहना है कि नवजोत काफी होनहार आफिसर थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र संघ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम किया।
इतना ही नहीं चीन, कोरिया, जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बिट्टी बताती हैं कि नवजोत बुलेट ट्रेन परियोजना से भी जुड़े थे।
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: 'एम्बुलेंस होती तो खून बहने से तुरंत ही रोका जाता; डिलीवरी वैन में ले गए अस्पताल'
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: ब्लड रिपोर्ट बताएगी नशे में थी या नहीं, बीएमडब्ल्यू से टक्कर मारने वाली महिला गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।