Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाने वाले सावधान, यहां भी हो रही ठगी; खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 03:46 PM (IST)

    Delhi Crime शादी डॉट कॉम के जरिए विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला कुख्यात ठग मुकीम खान आखिरकार क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार मुकीम पर उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी और चोरी के चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस अब इस ठग के बारे में पूछताछ कर और भी कई राज खोल सकती है।

    Hero Image
    शादी डॉट कॉम पर शादी के बहाने विधवा महिलाओं को ठगने वाला गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस हिरासत से फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जो शादी डॉट कॉम से निर्दोष विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था और फर्जी शादी कर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लूटकर भाग जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की पहचान शास्त्री पार्क निवासी मुकीम खान के रूप में हुई है जो पहले भी धोखाधड़ी और चोरी के छह मामलों में शामिल रहा है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त संजय कुमार सैन के मुताबिक, पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद से हवलदार सुनील लगातार उसके बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए थे।

    कई मोबाइल नंबरों से जानकारी जुटाने के बाद उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपाल में पता चली। टीम भोपाल गई और रात भर भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास कई होटलों और गेस्ट हाउस में उसकी तलाश की।

    लेकिन आरोपित बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। चार दिसंबर को जानकारी मिली कि मुकीम झेलम एक्सप्रेस ट्रेन से जम्मू की ओर जा रहा है। कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।

     हाई प्रोफाइल कामकाजी महिलाओं को बनाता था निशाना

    पूछताछ में पता चला कि आरोपित शादी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। वह खुद को सफल व्यवसायी बताकर हाई प्रोफाइल कामकाजी महिलाओं को निशाना बनाता था।

    उनसे फर्जी शादी करता था और कुछ समय बाद नकदी और घर का सामान लेकर फरार हो जाता था। उसने कई महिलाओं से ठगी की है, जिसके लिए उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी व चोरी के चार मामले भी दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें: Mundka Murder Case: मुंडका हत्याकांड स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को किया गिरफ्तार

    रिमांड के दौरान पुलिस हिरासत से भागा था

    मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के गांव घरेसर का रहने वाला मुकीम धोखाधड़ी कर लूटपाट के मामले वांछित था, जिसे इसी वर्ष एक सितंबर को प्रीत विहार के आइओ द्वारा पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान वह पुलिस हिरासत से भाग गया था और तब से फरार था।

    Delhi Crime मुंडका हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता नरेंद्र उर्फ खिल्ला और सक्रिय शूटर अभिषेक उर्फ अंकित को दिल्ली की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें ये दोनों ही टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के सदस्य हैं। नौ नवंबर को इन्होंने जमानत पर आए अमित लाकड़ा की हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें: मिठाई की कीमत लगी महंगी, पहले की गाली-गलौज फिर दो भाइयों ने चाकू से गोदा; इलाके में हड़कंप