Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिठाई की कीमत लगी महंगी, पहले की गाली-गलौज फिर दो भाइयों ने चाकू से गोदा; इलाके में हड़कंप

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 07:37 PM (IST)

    delhi crime पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार में एक युवक ने मिठाई की कीमतों को लेकर दुकान के कर्मचारी के साथ बहस की और उसे बुरी तरह पीटा। आरोपी ने अपने भाई को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Delhi crime news: दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए आए थे। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Delhi Crime News: भागीरथी विहार में एक युवक दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए पहुंचा। कर्मचारी ने मिठाई के दाम बताए तो युवक को महंगे लगे। मिठाई महंगी बेचने का आरोप लगाक युवक गालियां देने लगा।

    कर्मचारी ने गाली-गलौज का विरोध किया। इससे नाराज होकर युवक ने अपने भाई को दुकान पर बुलाया। दोनों ने मिलकर कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच चाकू निकालकर उसके पेट व सिर पर वार कर दिए।

    दयालपुर थाना में हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी दर्ज

    वारदात के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए। जख्मी हालत में तसलीम नाम के कर्मचारी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी शिकायत पर दयालपुर थाना ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तसलीम अपने परिवार के साथ मुस्तफाबाद में रहता है। वह भागीरथी विहार में एक मिठाई की दुकान पर नौकरी करता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जुबैर नाम का युवक दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए आया था। युवक ने कर्मचारी से मिटाई की कीमत पूछी।

    यह भी पढ़ें: ना राजू ना भीम सिंह, इन्द्रराज हूं मैं...गाजियाबाद में गिरफ्तार हुआ ठग, कई नामों से नौ परिवारों को बनाया शिकार

    आरोपित ने दो मिनट में दुकान में तोड़फोड़ करने की दी धमकी 

    कर्मचारी ने उसे 400 से लेकर एक हजार रुपये किलो की मिठाई दिखाई। मिठाई महंगी होने की बात कहकर उसने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित ने दो मिनट में दुकान में तोड़फोड़ करने की धमकी दी।

    कर्मचारी ने युवक से दुकान से बाहर जाने के लिए कहा तो उसने फोन करके अपने भाई बिलाल को बुलाया। दोनों ने कर्मचारी को पीटा और चाकू से हमला कर दिया।

    Mundka Murder Case update: वहीं दूसरी तरफ मुंडका हत्याकांड में वांछित टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें नौ नवंबर को बाइक सवार बदमाशों ने जमानत पर आए अमित लाकड़ा की गोली ममारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में कई राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुंडका (Delhi POlice) थाने में केस दर्ज किया गया था। स्पेशल सेल की टीम ने इससे पहले 13 नवंबर की रात मुठभेड़ के बाद यमुना नगर निवासी निहाल को दबोचा था।

    यह भी पढ़ें: ड्राइवर को आई नींद की झपकी, दर्दनाक हादसे में दो व्यापारियों की मौत; परिवारों में मचा कोहराम