Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mundka Murder Case: मुंडका हत्याकांड स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:30 PM (IST)

    Delhi Crime मुंडका हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता नरेंद्र उर्फ खिल्ला और सक्रिय शूटर अभिषेक उर्फ अंकित को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों ही टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के सदस्य हैं। नौ नवंबर को बाइक सवार बदमाशों ने जमानत पर आए अमित लाकड़ा की हत्या कर दी थी। इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    Delhi News: मुंडका हत्याकांड में वांछित दो शूटर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Mundka Murder Case update: मुंडका हत्याकांड में वांछित टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। नौ नवंबर को बाइक सवार बदमाशों ने जमानत पर आए अमित लाकड़ा पर कई राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्म्स एक्ट के तहत मुंडका पुलिस (Delhi POlice) थाने में मामला दर्ज किया गया था। स्पेशल सेल की टीम ने इससे पहले 13 नवंबर की रात मुठभेड़ के बाद यमुना नगर निवासी निहाल को गिरफ्तार किया था। वह भी मुंडका हत्याकांड के शूटरों में से एक था।

    टीम ने जाल बिछा किया अरेस्ट

    स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक, बृहस्पतिवार को इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम को रोहिणी इलाके में शूटरों की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया और रात लगभग 8:20 बजे टीम ने रोहिणी के कराला में एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को देखा, जिनकी पहचान मुखबिर द्वारा खिल्ला और अंकित जुरासी के रूप में की गई।

    दोनों ही मुंडका हत्याकांड मामले में वांछित थे। टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया। गोलीबारी के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

    बीच बाजार कई राउंड फायरिंग कर की थी हत्या 

    गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत (Sonipat News)  निवासी नरेंद्र उर्फ खिल्ला के रूप में हुई, जो मुंडका हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था और टिल्लू गैंग के जेल में बंद सदस्यों के साथ-साथ विदेश में बैठे हैंडलर के संपर्क में था।

    दूसरे आरोपित की पहचान हरियाणा के पानीपत (Panipat News) निवासी अभिषेक उर्फ अंकित के रूप में हुई। वह एक सक्रिय शूटर है और उसे हत्या के लिए एक अन्य आरोपित ने नरेंद्र से मिलवाया था। बीच बाजार कई राउंड फायरिंग कर हत्या की थी।

    नौ नवंबर की रात लूट के मामले में जमानत पर रिहा हुए 26 वर्षीय अमित लाकड़ा की मुंडका में बीच बाजार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी प्रतिद्वंद्वी गिरोह टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली थी। बाइक सवार बदमाशों ने अमित लाकड़ा पर कई राउंड फायर किए थे और मौके से भाग गए थे।

    यह भी पढ़ें: TATA PUNCH से टकरा कर BMW का हुआ ऐसा हाल, देखकर लोग हैरान; गाड़ी का क्राइम कनेक्शन भी आया सामने