Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Pollution: 400 से नीचे आया दिल्ली-NCR का AQI, कोहरे से मिली थोड़ी राहत; पढ़ें आज कहां कैसा हाल

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:39 AM (IST)

    Air Quality Index Delhi दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई अभी गंभीर स्थिति में बना हुआ है। हालांकि पिछले दो दिनों से एक्यूआई 400 से नीचे आ गया है। दो दिन पहले एक्यूआई 1000 तक भी पहुंच गया है। वहीं दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी परेशानी हो रही हैं। आगे विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Air Quality Index Delhi राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा पिछले कई दिनों से 'जहरीली' बनी हुई है। वहीं, एक्यूआई भी गंभीर स्थिति में ही चल रहा है। हालांकि, दो दिनों से एक्यूआई थोड़ा नीचे आया है। आज दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 से नीचे रहा है, जबकि दो दिन पहले 1000 तक AQI पहुंच रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आज फिर से राजधानी और एनसीआर में कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। घना कोहरा न होने की वजह से सड़कों पर वाहनों को चलने में दिक्कत कम हुई। वहीं, अगर ठंड की बात करें तो अब दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह के समय ठीक-ठाक ठंड महसूस हो रही है।

    आइए अब बताते हैं कि आज यानी गुरुवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में एक्यूआई कितना रहा है। एक्यूआई.इन (AQI.IN) के अनुसार, नीचे टेबल में कई इलाकों का एक्यूआई देखिए।

    आज कहां कितना AQI

    नई दिल्ली 313
    ITI शारदा दिल्ली 363
    लोनी नई दिल्ली 363
    द्वारिका दिल्ली 362
    जहांगीरपुरी दिल्ली 337
    नरेला नई दिल्ली 362
    सोनिया विहार दिल्ली 350
    अलीपुर दिल्ली 359
    नोएडा सेक्टर-1 413
    गाजियाबाद 393

    दिल्ली में 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉर्म होम

    प्रदूषण से जंग में दिल्ली के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। आप सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से ही खुलेंगे, 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेगें। आवश्यक सेवाएं वाले विभाग में वर्क फ्राम होम लागू नहीं होगा।

    बता दें कि इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने पर्यावरण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, औद्योगिक संघ फिक्की, एसोचेम और सीआईआई के अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक भी की।

    प्राइवेट संस्थान कार्यालय खोलने का समय करें 10.30 या 11 बजे

    उन्होंने कहा कि प्राइवेट संस्थानों के लिए भी 50 प्रतिशत वर्क फ्राम होम लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। प्राइवेट संस्थान अपना कार्यालय खोलने का समय 10.30 बजे या 11 बजे करें। साथ ही प्राइवेट कंपननियां अपने कर्मचारी के लिए शटल बस सेवा शुरू करें। इसके लिए भी एडवाइजरी जारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Weather: IMD का अलर्ट...तीन दिन बाद बर्फीली हवाओं से गिरेगा पारा, उत्तर भारत में छाएगा घना कोहरा

    दिल्ली सरकार अपने स्तर पर लगातार कर रही है प्रयास

    उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है। ग्रेप चार के प्रविधानों को कड़ाई से लागू करने के लिए भी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके आदेश जारी किया गया है कि है किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल के लाहौल स्पीति में शून्य से 8 डिग्री लुढ़का पारा, रोहतांग झील पर जमी बर्फ की मोटी चादर