Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: एक और मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी, पटियाला हाउस कोर्ट ने 9 दिन की ED रिमांड में भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 02:21 PM (IST)

    Sukesh Chandrashekhar ठग सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया। पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को उसे 9 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है। (File Photo)

    Hero Image
    एक और मामले में ठग सुकेश की गिरफ्तारी, पटियाला हाउस कोर्ट ने 9 दिन की ED रिमांड में भेजा

    नई दिल्ली, एएनआई। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेकर (Sukesh Chandrashekhar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अन्य मामले में सुकेश को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए सुकेश को 9 दिन की ईडी की रिमांड में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, सुकेश पर यह कार्रवाई रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

    ये भी पढ़ें-

    'सुकेश चंद्रशेखर ने घुटनों पर बैठकर तिहाड़ जेल में मुझे प्रपोज किया था'- चाहत खन्ना का सनसनीखेज खुलासा

    Jacqueline Fernandez ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज कराया अपना बयान, बोली- मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

    गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

    इसके अलावा चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को महंगे उपहार भेजे हैं। ईडी के अनुसार, उन्होंने अपनी जमानत अवधि के दौरान मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी।