Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio HotStar ने कंटेंट चोरी के आरोप में IPTV World के मालिक पर दर्ज कराई FIR, पाकिस्तानी चैनल दिखाते थे LIVE

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    टीला मोड़ क्षेत्र में जियो हाटस्टार की सामग्री अवैध रूप से बेचने और प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनलों के प्रसारण का मामला सामने आया है। जियो हाटस्टार के अधिकारी ने आइपीटीवी वर्ल्ड के मालिक संचालक और डेवलपर के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के अनुसार प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनलों के प्रसारण से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आईपी एड्रेस छिपाने के लिए अमरीका की कंपनी से प्राक्सी की सेवा लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म चलाए जा रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ क्षेत्र में एक एप्प व वेबसाइट बनाकर जियो हाटस्टार की सामग्री अवैध रूप से बेचने व प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनलों के प्रसारण का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जिओ हाटस्टार के अधिकारी की तरफ से आइपीटीवी वर्ल्ड चैनल के मालिक, संचालक व डेवलपर के खिलाफ कापी राइट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनलों के प्रसारण से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोस्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित जियो हाटस्टार के अधिकृत प्रतिनिधि मोहित बजाज का कहना है कि उन्होंने टीलामोड़ क्षेत्र के गरिमा गार्डन में रहने वाले हेमंत टंडन को व्यवसाय के लिए अधिकार दिए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर किया वायरल, दोस्त पर लगाया आरोप

    सामग्री को चोरी कर प्रसारित किया जा रहा

    हेमंत टंडन ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि जियो हाटस्टार का कंटेंट आईपीटीवी वर्ल्ड की ओर से प्रसारित किया जा रहा है। इसके लिए आईपीटीवी ने किसी प्रकार की कोई अधिकृत अनुमति भी नहीं ली। उनका कहना है कि जियो हाॅटस्टार पर प्रसारित किए जाने वाली सभी सामग्री पर उनका एकाधिकार है, बावजूद इसके उनकी सामग्री को चोरी कर प्रसारित किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें शिकायत मिली, इसके बाद उन्होंने 200 रुपये देकर आइपीटीवी को सब्सक्राइब किया तो पता चला कि यह कंपनी गैरकानूनी तरीके से उनके ऐप की सामग्री को दिखा रही है। देखने से पता चला कि इस पर प्रतिबंधित पाकिस्तानी चैनल नूर टीवी व हदी टीवी का भी प्रसारण किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से लापता युवती का वीडियो आया सामने, तीन युवकों पर घूमी शक की सुई

    कंपनी के सर्वर का इस्तेमाल किया

    शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसे में यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है। आइपीटीवी वर्ल्ड के संचालक कई वेबसाइट और ऐप के जरिये गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं। इनका आईपी एड्रेस उत्तर प्रदेश का ही है, लेकिन लिथुआनिया की कंपनी के सर्वर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    आईपी एड्रेस छिपाने के लिए अमरीका की कंपनी से प्राक्सी की सेवा लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म चलाए जा रहे हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से लापता युवती का वीडियो आया सामने, तीन युवकों पर घूमी शक की सुई