Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से लापता युवती का वीडियो आया सामने, तीन युवकों पर घूमी शक की सुई

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    गाजियाबाद के निवाड़ी रोड से एक युवती दस दिन पहले कांवड़ देखने निकली थी और तब से लापता है। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीसीटीवी फुटेज में युवती तीन युवकों के साथ दिख रही है जिनसे परिवार को संदेह है। पुलिस का कहना है कि वे युवती की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लेंगे।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा देखने गई थी युवती, उसके बाद से घर नहीं लौटी।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी रोड स्थित एक काॅलोनी से लापता हुई युवती का दस दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। स्वजन को अनहोनी का खतरा सता रहा है।

    युवती के भाई ने राजचौपले के निकट सीसीटीवी फुटेज चेक की तो बहन दिख रही है। वीडियो में बहन के पास ही तीन युवक खड़े हैं। वे उससे अभद्रता कर रहे हैं।

    स्वजन को इन युवकों पर शक है कि इन्होंने ही युवती को गायब कर दिया है। पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। भाई ने निवाड़ी रोड चौकी प्रभारी को वीडियो भी दिखाया।

    लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। पीड़ित परिवार ने अब मामले की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।

    गायब हुई 22 वर्षीय युवती काॅलेज की छात्रा हैं। वह 20 जुलाई को कांवड़ देखने के लिए घर से निकली थी। लेकिन घर नहीं लौटी। उसके पास मोबाइल भी नहीं था।

    स्वजन ने थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन अब तक युवती की बरामदगी के लिए कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई है।

    पुलिस केवल पीड़ित परिवार को टरकाने में लगी है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवती कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिख रही है। उसके पास तीन युवक खड़े हैं जो अभद्रता कर रहे हैं।

    अब तक पुलिस मामले में कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। पीड़ित परिवार थाने व चौकी के चक्कर काट रहा है। एसीपी का कहना है कि टीम युवती की तलाश में जुटी है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।

    यह भी पढ़ें- प्रिंसिपल साहब को आया इतना गुस्सा... छात्र को ग्राउंड में लिटा-लिटाकर डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें