प्रिंसिपल साहब को आया इतना गुस्सा... छात्र को ग्राउंड में लिटा-लिटाकर डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
धौलाना के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य छात्र को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। हालांकि पहले दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। प्रधानाचार्य ने आरोपों को गलत बताया है।

संवाद सहयोगी, धौलाना। कपुरपुर थाना क्षेत्र के गांव छज्जूपुर में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्र के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें प्रधानाचार्य एक छात्र के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट कर रहा है।
वीडियो में सभी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह घटना सर्दी के मौसम की है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक छात्र का एक अन्य छात्र के साथ झगड़ा हो गया । जिसमे छात्र घायल हो गया था।
जिसकी शिकायत होने पर प्रधानाचार्य केके वर्मा ने बड़ी ही बेरहमी से छात्र सोनू की पिटाई कर दी । जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
घटना के संबंध में बाद में दोनों छात्रों के स्वजन की मौजूदगी में समझौता हो गया । सोमवार को अचानक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।
जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रधानाचार्य केके वर्मा ने बताया कि मुझको वीडियो के विषय में जानकारी नहीं है।
वह अपना पक्ष उच्चाधिकारियों के सामने रखेंगे। अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा यह मुझको बदनाम करने की कोशिश की जा रही।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR: 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप तय, 'उदयपुर फाइल्स' पर हाईकोर्ट में सुनवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।