पूर्वी दिल्ली के न्यू सीमापुरी में पड़ोसियों ने की युवक की हत्या, सुआं घोंप कर ले ली जान, पांच गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के न्यू सीमापुरी में पड़ोसियों ने एक युवक की हत्या कर दी जिसके बाद पांच आरोपी गिरफ्तार हुए। मृतक के परिजनों ने दिलशाद गार्डन लेबर चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया जिससे तनाव फैल गया। प्रदर्शन के दौरान विवाद में दो लोग घायल हुए। परिजनों का आरोप है कि आरोपित नशीला पदार्थ बेचते थे और उन्हें शक था कि मृतक ने उनका वीडियो बनाया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू सीमापुरी इलाके में एक परिवार के लोगों ने पीटने के बाद सुआं घोंप कर पड़ोसी युवक की हत्या कर दी। मृतक नफीस (22) परचून की दुकान के साथ पानी सप्लाई करने का काम करता था। सीमापुरी थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में प्राथमिकी करने के कुछ ही देर बाद पांच आरोपित सोहेल, इसके भाई शेख इस्लाम, जीजा नदीम उर्फ नजरूल, मां सलमा बेगम और बहन मामूनी को गिरफ्तार कर लिया।
उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा
हालांकि, पोस्टमार्टम कराकर जैसे ही शव स्वजन को सौंपा गया तो उन्होंने उसे दिलशाद गार्डन लेबर चौक पर रख कर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। माहौल तनावपूर्ण होता देख चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही दिलशाद गार्डन ओ-पाकेट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रदर्शन के चलते के बीच दो बार आपसी विवाद होने पर किसी ने ब्लेड से हमला कर महिला समेत दो लोगों को घायल कर दिया। तत्काल उनको उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा।
पुलिस इसे रुपये के लेनदेन का मामला बता रही
इस पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी फटकारी। फिर मृतक के स्वजन को समझा कर शव को हटवाया गया और पांच घंटे से बंद रास्ता खुलवाया। मृतक के स्वजन का आरोप है कि आरोपित नशीला पदार्थ बेचते हैं। किसी ने उनकी यह बेचते हुए वीडियो बनाकर प्रसारित कर दी थी। उन्हें शक था कि वीडियो नफीस ने बनाई। इस कारण वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं, पुलिस इसे रुपये के लेनदेन का मामला बता रही है।
नफीस से झगड़ा शुरू किया
नफीस परिवार के साथ न्यू सीमापुरी के ई-ब्लाक बंगाली बस्ती में रहता था। इसके परिवार में पत्नी समीना, दस माह का बेटा ओवैस, माता-पिता और दो बहनें हैं। शुक्रवार को आरोपितों ने सुबह से नफीस से झगड़ा शुरू किया। देर रात करीब 11.30 बजे जब नफीस और उनकी पत्नी अपनी दुकान बंद कर रहे थे।
तभी आरोपितों ने नफीस को घेर कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।आरोप है कि शेख इस्लाम सुआं लेकर आया, जिससे उसने नफीस के पेट व कमर पर कई वार किए। इससे उनकी मौके पर की मौत हो गई। वारदात कर आरोपित फरार हो गए। करीब 12.14 बजे पुलिस को खबर मिली, तब उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर गिरफ्तार, कारोबारी का बिजनेस पार्टनर भी था शामिल
शव रख कर रास्ता जाम कर दिया
रविवार सुबह से ही मृतक के स्वजन ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के स्वजन को सौंप दिया। शव लेकर स्वजन सीधे दिलशाद गार्डन लेबर चौक पहुंच गए। वहां पर शव रख कर रास्ता जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी आरोप लगाते रहे कि पुलिस की मिलीभगत से न्यू सीमापुरी मं नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
कई बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका हश्र यह रहा कि नशा बेचने वालों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। लोग नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। क्षेत्र में तनाव के चलते भारी पुलिस की चौक पर तैनात रहा। पुलिस के सामने ही प्रदर्शन के दौरान दो बार लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें किसी ने शाहनूर और जैनुल पर ब्लेड से हमला कर दिया।
पुलिस ने उनको उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा। मामला बढ़ते देख पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मृतक के स्वजन को आश्वासन दिया कि नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। तब स्वजन शव को लेकर अपने घर गए। करीब छह बजे रोड को खोला गया।
वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया...
''मेरे सामने पड़ोसी परिवार ने पति की हत्या की है। आरोपित हमारी दुकान के सामने नशीला पदार्थ बेचते थे। किसी ने नशा बेचते हुए उनका वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया था। उनको शक था कि वीडियो उनके पति ने बनाया। इसी शक पर आरोपितों ने उनके पति की हत्या कर दी।''
-समीना, मृतक की पत्नी
फुटेज खंगाली जा रही
''रुपयों की लेनदेन में नफीस की हत्या की गई। पुलिस स्वजन के आरोपों के आधार पर भी जांच कर रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।''
-प्रशांत गौतम, डीसीपी, शाहदरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।