गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर गिरफ्तार, कारोबारी का बिजनेस पार्टनर भी था शामिल
बाहरी दिल्ली में गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर एक व्यवसायी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तरी-पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने व्यवसायी के साझेदार के साथ मिलकर साजिश रची थी। आरोपी ने फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गैंगस्टर नवीन बाली के नाम पर कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी की शिकायत के बाद सचेत हुई उत्तरी-पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पीड़ित कारोबारी के पार्टनर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी थी।
तब वारदात का षड्यंत्र रचने लगा
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपित से कारोबारी का मोबाइल नंबर एक कागज पर लिखा हुआ बरामद किया है। शातिर हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव कुंडल का रहने वाला है। वह दिल्ली स्थित कई कंपनियों में नौकरी भी कर चुका है। सैलरी कम मिलने की वजह से वह कारोबारी के पार्टनर के साथ मिलकर वारदात का षड्यंत्र रचने लगा था। पुलिस अब आरोपित के बयान के आधार पर रंगदारी में शामिल पार्टनर की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।