Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलियों की धांय-धांय से दहली दिल्ली, बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग; मौत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:19 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में द्वारका मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने मोहित नामक एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगवार की आशंका।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में द्वारका मोड़ के नजदीक मेन नजफगढ़ रोड पर सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    बदमाशों ने मौके पर करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोलियां चलाई जिसमें पांच गोली युवक को लगी है। जब बदमाश गोली चला रहे थे, तब आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। जिस युवक को निशाना बनाकर बदमाशों ने गोलियां चलाई, उसे पांच गोलियां लगी हैं। घायल युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला स्थित कबूलपुर घिटोली गांव के मोहित के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जाम होने की वजह से वह अपनी बाइक वहीं पर छोड़ कर भाग गए। घायल को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.23 बजे मोहन गार्डन थाना पुलिस को तारक अस्पताल से एक युवक को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि द्वारका मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोहित पर गोली चलाई है। उसे करीब पांच गोली लगी है।

    बदमाश उसे गोली मारने के बाद बाइक से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जाम होने की वजह से वह घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ कर भाग गए। मोहित की हालत बिगड़ने के बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जिसने वहां से साक्ष्य हासिल किए। वहां से टीम को कई खोखे मिले हैं। जांच करने पर पता चला कि मोहित पर पहले से ही एक हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं।

    शुरुआती जांच के बाद पुलिस गैंगवार की घटना से इंकार नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि घायल मोहित रोहतक के एक गिरोह से जुड़ा है। पुलिस ने कई टीम गठित कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: उमस से दिल्लीवाले परेशान, हीट इंडेक्स 41 डिग्री के आसपास; जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल