Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Cabinet Reshuffle: राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को पीएम मोदी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 11:57 PM (IST)

    PM Narendra Modi Cabinet Reshuffle मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री होंगी। संस्कृति मंत्रालय में भी राज्यमंत्री के तौर पर कामकाज देखेंगी। इससे पहले बुधवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मीनाक्षी लेखी को राज्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलाई।

    Hero Image
    नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षा लेखी ने ली मंत्री पद की शपथ

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी को भी मौका मिला है। मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री होंगी। संस्कृति मंत्रालय में भी राज्यमंत्री के तौर पर कामकाज देखेंगी। इससे पहले बुधवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मीनाक्षी लेखी को राज्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) जाकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी को पीएम हाउस बुलाया गया था। मीनाक्षी लेखी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहली बार जगह मिल रही है। वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से लगातार दूसरी सांसद बनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं मीनाक्षी लेखी

    मीनाक्षी लेखी दिल्ली भाजपा की कद्दावर नेता हैं। वह मौजूदा समय में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वह सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं। नई दिल्ली लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मीनाक्षी लेखी की याचिका पर पीएम मोदी पर हमलावर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी तक मांगनी पड़ी थी। दरअसल राफेल विमान सौदे के मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया था। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' शब्द पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया था। मीनाक्षी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल कर दी थी। जिस पर राहुल को कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने वाली मीनाक्षी लेखी, राहुल गांधी को माफी मांगने पर कर दिया था मजबूर

    बता दें कि पिछले एनडीए सरकार में मोदी कैबिनेट में दिल्ली के दो नेताओं को प्रतिनिधित्व मिला था। डॉ. हर्षवर्धन और विजय गोयल को मंत्री बनाया गया था। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली से चुना हुआ केवल एक ही नेता केंद्र सरकार में मंत्री होगा। 

    यह भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी का दिल्ली में बढ़ा सियासी कद, भाजपा ने साधे एक तीर से कई निशाने

    ये भी पढ़ेंः Modi Cabinet Reshuffle: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा