Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Open / Closed News: जानें- दिल्ली और इससे सटे शहरों में कहां खुले हैं स्कूल, क्या है गाइडलाइन; किन्हें मिली छूट

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 05:17 AM (IST)

    School Open / Closed News यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है लेकिन शिक्षकों और श ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 5 अप्रैल (सोमवार) से स्कूल जाना होगा।

    नई दिल्ली/नोएडा। School Reopening News: दिल्ली-एनसीआर के साथ देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना का टीकाकरण जोर तो पकड़ रहा है, लेकिन संक्रमण के मामलों ने राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्य से जुड़े कर्मचारी जा रहे हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Pratap Singh Baghel, Secretary, Uttar Pradesh Basic Education Council) पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। आदेश के तहत 1-8वीं तक के स्कूल खुले हैं, लेकिन इसमें छात्र-छात्राओं को आगामी 11  अप्रैल तक नहीं आना है, लेकिन शिक्षक जा रहे हैं। इस आदेश पर सोमवार (5 अप्रैल) से ही अमल शुरू हो गया है। सोमवार से नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल खुले और शिक्षक नजर आए। यह सिलसिला जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है गाइडलाइन

    • 12-15 छात्र ही बैठ सकेंगे एक क्लास रूम में
    • इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है।
    • स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध है।
    • कॉमन चीजों को इस्तेमाल से रोका जाना भी नियमों में शामिल है, यह स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदरी है।
    •  10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ही जारी है। वैसे दिल्ली-एनसीआर में 9वीं और 11वीं के स्कूल भी खुल गए हैं।
    • छात्र-छात्राओं को 2 बैच में बुलाया जा रहा है।
    • कुछ स्कूलों में क्लास के छात्र-छात्राओं को एक दिन छोड़कर बुलाया जा रहा है।
    • छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने अभिभावकों ने स्कूल को सहमति पत्र (Consent Form) भी दिया है।
    • स्कूल में छात्र-छात्राओं को खाना शेयर करने की अनुमति नहीं है।
    • छात्र-छात्राओं को अपने साथ पानी की बोतल ला रहे हैं।
    • सभी छात्र-छात्राओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।
    • छात्र-छात्राओं की क्लास 4 से 5 घंटे से अधिक नहीं चल रही है।
    • स्कूलों की तरफ से पिक-ड्रॉप फैसिलिटी अब दी जी रही है।

    नोएडा और गाजियाबाद में खुले स्कूल

    उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देजनर सख्त कदम उठाते हुए 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है, लेकिन शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कोई राहत नहीं है, उन्हें जाना पड़ रहा है। यही हाल दिल्ली का भी है। यहां पहले यह फैसला 4 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी  1-8वीं क्लास तक बच्चे स्कूल नहीं आ रहे, लेकिन शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब 24 घंटे होगा टीकाकरण, जानें कब से मिलेगी सुविधा

    निजी स्कूल खुले सोमवार से

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर स्कूल सोमवार से खुले, लेकिन पहली से 8वीं तक के बच्चों को स्कूल नहीं जाना है। वहीं, निजी स्कूलों ने 9वीं से 12 क्लास तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है। वहीं, कुछ निजी स्कूल पूरी तरह से बंद हैं वहां के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था पूर्व की तरह लागू है।

    जानिये- Naresh Tikait यूपी गेट पर आकर क्यों हुए मायूस, उड़ गई BKU के बाकी नेताओं की भी नींद

    इन 11 कामों के लिए शिक्षकों को जाना होगा स्कूल

    1. आवश्यक प्रशासकीय कार्य
    2. हाउस होल्ड का कार्य
    3. बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया
    4. मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में भेजे जाने का कार्य होगा।
    5. खाद्यान्न वितरण की कार्रवाई की जाएगी।
    6. पाठ्यपुस्तकों के विवरण का कार्य किया जाएगा।
    7. मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला जारी रहेगी।
    8. परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियां पूर्व की तरह होंगी।
    9. शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व की भांति होंगे।
    10. यू डायस + की गतिविधियां भी होंगी।
    11. समय-समय पर दिए गए आदेशों के अनुपालन के लिए शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

     Delhi Weather ALERT! पढ़िये- दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट, 7 अप्रैल को आएगी आंधी

    गुरुग्राम और फरीदाबाद में खुले हैं स्कूल

    दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत और रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं फिलहाल चलती रहेंगी। हरियाणा सरकार की मानें तो कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हालात पर निगरानी रखी जा रही है। अभी कक्षाएं संचालित होती रहेंगी। इन्हें बंद करने का फैसला हालात के मद्देनजर लिया जा सकता है।

    दिल्ली मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बाजार जाने वाले ध्यान दें, इन 2 गलतियों पर होगा 200 रुपये से 2000 तक फाइन

    ये भी पढ़ेंः Coronavirus Vaccination offer in Delhi: टीका लगवाने वालों को निगम दे रहा संपत्तिकर में छूट का ऑफर

     दिल्ली में 8वीं तक स्कूल बंद 

    दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार पहले ही एलान कर चुकी है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूल अगले साल तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के नए आदेश के मुताबिक, कक्षा 9 और 11 के छात्रों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल आने दिया जाएगा। वहीं, अभिभावक संघ लगातार दिल्ली सरकार के फैसलों की सराहना कर रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Night Curfew in Ghaziabad: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी कल से नाइट कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण रोकने को लिया फैसला 

    ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Closed for Entry: दिल्ली में इन चार मेट्रो स्टेशनों पर अचानक एंट्री हुई बंद, यात्री हुए परेशान


    ये भी पढ़ेंः 
    दिल्ली के हजारों लोगों को जल्द खुशखबरी देने के लिए सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, अधिकारियों के दिए ये निर्देश