Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया नई ट्रेनों का तोहफा, होली से पहले लीजिए शताब्दी, दूरंतो व गरीबरथ सहित विशेष ट्रेनें में टिकट

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 10:50 AM (IST)

    Indian Railway News उत्तर रेलवे ने शताब्ती दूरंतो व गरीबरथ सहित अन्य विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते है। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    शताब्दी, दूरंतों व गरीबरथ ट्रेनों से सफर होगा आसान ।

    नई दिल्ली [ संतोष कुमार सिंह]। कोरोना के बाद आहिस्ता-आहिस्ता ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने शताब्ती, दूरंतो व गरीबरथ सहित अन्य विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते है। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन ट्रेनों के चलने से पंजाब, राजस्थान के साथ ही दक्षिण भारत के यात्रियों को सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02013/02014)

    10 अप्रैल से यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से रोजाना शाम 04.30 बजे चलेगी। अमृतसर से यह तड़के 04.55 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास रेलवे स्टेशनों होगा।

    नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (04053/04054)

    सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष शताब्दी एक्सप्रेस 15 अप्रैल से नई दिल्ली से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 07.20 चलेगी। अमृतसर से यह उसी दिन शाम 04.50 बजे रवाना होगी। इसका ठहराव अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास स्टेशनों पर होगा।

    Holika Dahan Timing 2021: रविवार को कितने बजे है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त? इन 11 प्वाइंट्स में जानें पूरी पूजा विधि

    चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी (02046/02045)

    दस अप्रैल से यह विशेष ट्रेन बुधवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे चलेगी। वापसी दिशा में उसी दिन नई दिल्ली से शाम 07.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह अंबाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर रुकेगी।

    नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस (04051/04052)

    दौराई शताब्दी विशेष 10 अप्रैल से नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में दौराई से अपराह्न 03.15 बजे चलेगी। मार्ग में यह दिल्ली छावनी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी।

    दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस (02265/02266)

    सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 11 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.20 बजे सराय रोहिल्ला से चलेगी। वापसी में जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार,शनिवार और सोमवार को शाम 07.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह सिर्फ लुधियाना स्टेशन पर ठहरेगी।

    चेन्नई-हज़रत निजामुद्दीन गरीबरथ (06151/06152)

    सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चेन्नई से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से अपराह्न 03.35 बजे प्रस्थान करेगी।


    Delhi Zoo: दिल्ली में एक अप्रैल से खुलेगा चिड़ियाघर, जानिये- कितनी होगी टिकट की कीमत

    मदुरै-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (06155/06156)

    सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 20 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 22 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 रवाना होगी।

    Holi 2021: लोग घर से बाहर निकलकर होली मना सकते हैं या नहीं? पढ़िये- दिल्ली पुलिस की एडवायजरी

    NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी; देखें लिस्ट

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner