Delhi Zoo: दिल्ली में एक अप्रैल से खुलेगा चिड़ियाघर, जानिये- कितनी होगी टिकट की कीमत
दिल्ली में चिड़ियाघर एक अप्रैल से खुलेगा। चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने बताया कि टिकट ऑनलाइन बुक होगी। टिकट की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दी गई है। टिकट के दाम बढ़ाए जाने की वजह अभी तक साफ नही हुई है।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में चिड़ियाघर एक अप्रैल से खुलेगा। चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने बताया कि टिकट बुक ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। टिकट की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दी गई है। माना जा रहा है कि भीड़ की संख्या में कमी करने के लिए टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लोगों को लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगाना पड़ेगा। इसके अलावा लोगों का समय भी बचेगा।
हालांकि चिड़ियाघर देखने के लिए आपको जेब ढीली जरुर करनी पड़ेगी। जो टिकट पहले 40 रुपये में मिल रहा था अब उसकी कीमत दोगुनी कर दी गई है। यानी वह अब 80 रुपये में मिलेगी। अभी फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से चिड़ियाघर को बंद है। लेकिन अब प्रशासन ने इसे फिर से खोलने का फैसला किया है।
चिड़ियाघर की वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी
चिड़ियाघर की वेबसाइट पर इसका इतिहास, जानवरों की संख्या समेत अन्य जानकारियां लोगों को मिलेगी। लोग ऑनलाइन के जरिए घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए चिड़ियाघर की वेबसाइट www.nzpnewdelhi.gov.in पर आपको जाना होगा। बता दें चिड़ियाघर का उद्घाटन 1 नवंबर 1959 को केंद्रीय मंत्री पंजाब राव देशमुख ने किया था। सन् 1982 में इसे देश के अन्य चिड़ियाघरों के लिए आदर्श मानते हुए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का दर्जा दिया गया। 176 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित चिड़ियाघर में हाथी, शेर समेत तमाम तरह जानवर पाए जाते हैं। दिल्ली के पर्यटन में प्रमुख केंद्र चिड़ियाघर भी है। चिड़ियाघर में 130 प्रजातियों के लगभग 1350 जानवर और परिंदे हैं, इनकी संख्या घटती-बढ़ती रहती है। चिड़ियाघर परिसर में 200 प्रजाति के पेड़ भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।