Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2021: लोग घर से बाहर निकलकर होली मना सकते हैं या नहीं? पढ़िये- दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 05:05 PM (IST)

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच होली के त्यौहार पर घर से बाहर सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    घर के बाहर जैसे पार्क, सड़क जैसी अन्य जगहों पर इकट्ठा होकर होली खेलने पर मनाही है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर इस बार लोग घरों में ही होली का त्योहार मनाएं। क्योंकि सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने लोग को घर में ही परिवार के साथ होली खेलने की अपील की है। घर के बाहर पार्क, सड़क, मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर मनाही रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्राधिकरण के आदेश को ना मानने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में ही होली खेलें। यदि कोई सर्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र कर होली खेलता पाया गया तो पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी। उधर होली व आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस आयुक्त (सीपी) एसएन श्रीवास्तव ने भी शनिवार को बैठक की। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

    इस दौरान सीपी ने अधिकारियों को कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करवाए जाने को कहा। वहीं, आदेशों को लागू करवाते समय पुलिस कर्मी भी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें ऐसा सुनिश्चत किया जाना चाहिए। बैठक में पुलिस आयुक्त ने मादक पदार्थ की तस्करी और जुआ इत्यादि में संगठित आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

    वहीं, महिलाओं के खिलाफ अपराध, अपहरण और पाक्सो के मामले पर कड़ी नजर रखने सहित जिला प्रमुखों को कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। इस दौरान अपराधियों की सूची का मूल्यांकन और जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने पर भी चर्चा की गई। सीपी ने एकीकृत शिकायत प्रबंधन प्रणाली में आ रही शिकायतों के त्वरित निपटान के निर्देश दिए।