Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Cracker Ban: हरियाणा से कार में ठूसकर ला रहा था पटाखे, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: JP Yadav
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 09:14 AM (IST)

    Delhi Cracker Ban देश की राजधानी दिल्ली में बैन के बाद भी पटाखों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली पुलिस लगातार अवैध रूप से पटाखे बेचने और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही। ताजा मामले में पुलिस ने 64 किलो पटाखे पकड़े हैं।

    Hero Image
    64 किलोग्राम पटाखों के साथ कार की गई जब्त। फोटो जागरण

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Cracker Ban: दिवाली त्योहार (24 अक्टूबर) में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। इस बीच प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में पटाखे मिलने के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है। अवैध रूप से पटाखे बेचने और आपूर्ति करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला भी देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिबंध के बावजूद की जा रही पटाखों की तस्करी

    जागरण संवाददाता गौतम कुमार मिश्रा के मुताबिक, मुंडका थाना पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से 64 किलोग्राम पटाखा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में ये पटाखे हरियाणा से दिल्ली लाए जा रहे थे, क्योंकि दिल्ली में पटाखों का उत्पादन करना, बेचना और फोड़ना तीनों ही प्रतिबंधित हैं।

    कार से बरामद हुआ पटाखा

    जागरण संवाददाता के मुताबिक, जांच के दौरान भारी मात्रा में पटाखे मिलने पर कार मालिक हिमांशु को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये पटाखे हरियाणा से तस्करी करके दिल्ली लाए जा रहे थे। कार के अंदर ये पटाखे ठूस-ठूस कर भरे गए थे।

    गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों पटाखा बेचने और आपूर्ति करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच-पड़ताल के दौरान इनके कब्जे से दिल्ली पुलिस ने 2,311 किलोग्राम पटाखे बरामद किए थे।

    न्यू मार्केट में छापेमारी, 800 किलोग्राम पटाखे बरामद

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सदर बाजार के पास न्यू मार्केट में एक छापेमारी की गई, जिसमें एक 22 वर्षीय व्यक्ति शहजाद को पकड़ा गया और इसके कब्जे से लगभग 800 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए।

    बाहरी और पश्चिमी दिल्ली में हो रही पटाखों की तस्करी

    मिली जानकारी 17 अक्तूबर को द्वारका जिला पुलिस को उत्तम नगर और रावता मोड़ इलाके में तीन दुकानों में प्रतिबंधित पटाखे बेचे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद हस्तसाल रोड, उत्तम नगर, मेन नजफगढ़ रोड के पास और डाबर एन्क्लेव, रावता मोड़ स्थित दुकानों में छापेमारी की।  यहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखे बरामद किए गए थे।

    गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी फरवरी तक पटाखों के उत्पादन और बेचने पर पूर्णतया रोक है। ऐसे दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के मद्देनजर किया गया है। 

    Ban on Crackers : हरियाणा में पटाखे बनाने व बेचने के संग चलाने पर लगी रोक, चला सकेंगे केवल ग्रीन पटाखे

    Diwali 2022: दिवाली पर पटाखे जला सकते हैं या नहीं, यहां मिलेगा मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब

    comedy show banner