Diwali 2022: दिवाली पर पटाखे जला सकते हैं या नहीं, यहां मिलेगा मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
Diwali 2022 अगर आपको भी दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर रोक रहेगी या नहीं इसे लेकर किसी तरह का संशय है तो यहां पर आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब मिलेगा। दिवाली के बाद पटाखों का प्रदूषण बढ़ता है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। इस साल 24 अक्टूबर दिन सोमवार को दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। दिवाली के पर्व पर हर साल लोग दीये जलाने के साथ पटाखे फोड़कर और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार करते हैं।
ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या बीते दो सालों की तरह इस साल भी राजधानी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा? राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो सालों की तरह इस साल भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी।
भाजपा सांसद ने पटाखे बैन को लेकर SC में दी थी चुनौती
उल्लेखनीय है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में पटाखे बैन के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी थी। भाजपा सांसद ने अपनी याचिका में दिल्ली सरकार के इस फैसले को संस्कृति के खिलाफ बताया था।
प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर उठाया गया कदम
इस याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर लगाए गए बैन को हटाने से साफ इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली एनसीआर को लेकर हमारा रुख पूरी तरह से स्पष्ट है। दरअसल दिवाली के बाद पटाखों से होने वाला प्रदूषण बढ़ता है। इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिलता है। लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर जरूरी कदम उठाया है।
दिल्ली में 1 जनवरी, 2023 तक पटाखें जलाने और बेचने दोनों पर बैन लगाया गया है। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में हरे पटाखों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के पटाखों का उत्पादन, बिक्री और उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके चलते दिवाली व अन्य त्योहारों पर इस साल केवल ग्रीन पटाखें ही जलाए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।