Happy Diwali: दिल्ली में हैं कई दिवाली बाजार, सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं घर सजाने का सामान
दिवाली (Diwali Mela) 2022 का त्योहार नजदीक है। अब ऐसे में कपड़ेघर के सजाने के सामान बहुत कुछ की खरीदारी के बिना अधूरा है। आप भी दीवाली के लिए खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो दिल्ली एनसीआर में कुछ बेहतरीन खरीदारी करने वाले जगहों बाजार हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिवाली (Diwali Mela) 2022 का त्योहार नजदीक है। अब ऐसे में कपड़े,घर के सजाने के सामान, बहुत कुछ की खरीदारी के बिना अधूरा है। किस जगह से कौन सा सामान खरीदना है, कीमत क्या है, किस जगह ऑफर और छूट मिल रही है, इसकी उधेड़बुन हर किसी को रहती है। आप भी दिवाली के लिए खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो दिल्ली एनसीआर में कुछ बेहतरीन खरीदारी करने वाले जगहों, बाजार हैं, जहां से आप सस्ते दामों पर ज्यादा से ज्यादा सामान खरीद सकते हैं।
ब्लाइंड स्कूल दिवाली मेला
ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन द्वारा हर साल दिवाली के मौके पर आयोजित करता है। दो साल के कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष एकबार फिर इस मेले का आयोजन किया गया है। 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर लगाया गया है। इस मेले में देश भर के विक्रेताओं के साथ 230 से अधिक स्टॉल हैं। यहां रंगीन मोमबत्तियां और दीये की बिक्री होती है। ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के स्टॉल में सुगंधित मोमबत्तियां, सुंदर दीये, उपहार बैग और लिफाफे, रिंग बैग आदि जरूरत के सामान उचित दामों पर मिल जाते हैं।
दस्तकार दिवाली बाजार
दिल्ली के छतरपुर में दस्तकार बाजार में रंगीन और उत्सवपूर्ण सभी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां हथकरघा से बने चादर, कांथा कढ़ाई की साड़ियां, चंदेरी सिल्क जैसी उपयोगी चीजे खरीद सकते हैं। साथ ही चमड़े के बैग, दस्तकारी जूती, चंकी हार भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। दिवाली की विशिष्ट खरीदारी के लिए, उपहार देने के लिए दीये, लैंप, फूलों के दरवाजे, टोकरियां और बक्से के साथ कई अन्य वस्तुएंं भी खरीद सकते हैं। यह बाजार 7 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नेचर बाजार अंधेरिया मध छतरपुर में आयोजित गया है।
दिल्ली हाट दिवाली बाजार
दिल्ली हाट दिवाली बाजार में घर को सजाने, कपड़े, हथकरघा के बने हुए सामान आसानी से मिल जाते हैं। यहां खाने के सामानों की भी स्टॉल लगी रहती है। यहां स्टाइलिश सामान कम कीमतों पर मिल जाते हैं। यह बाजार दिल्ली हाट आइएएन नई दिल्ली में लगता है।
सुंदर नगर दिवाली मेला
सुंदर नगर पार्क में लगने वाला यह दिवाली बाजार पिछले 50 सालों से आयोजित होता आ रहा है। यहां से आप हथकरघा, दिवाली सजवाट की वस्तुएं, ज्वेलरी, खुशबूदार अगरबत्ती, कपड़े, गिफ्ट देने के बैग आदि उचित दाम पर उपलब्ध होते हैं। दिवाली के एक हफ्ते पहले इस बाजार की शुरूआत होती है।
Image Credit(@wp.com,cloudinary)
यह भी पढ़ें- Diwali Shopping: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगह, सस्ते दाम पर मिलता है हर सामान
यह भी पढ़ें- Delhi Markets: दिल्ली के इन बाजारों में सस्ते मिलते हैं आपके जरूरत के सामान, जानिए इन मार्केट के बारे में
दिल्ली के सदर बाजार का हाल: खरीदारी करने पहुंचे एक लाख से अधिक लोग@JagranNews #diwali_shopping #sadarbazar #DelhiCapitals pic.twitter.com/m500Tw2gKo
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 18, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।